- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रोटेम स्पीकर के बाद अब स्पीकर...
Mumbai News: प्रोटेम स्पीकर के बाद अब स्पीकर बनना चाहते हैं कालिदास कोलंबकर
- मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई
- अब स्पीकर बनना चाहते हैं कालिदास कोलंबकर
Mumbai News : भाजपा के नौ बार के विधायक कालिदास कोलंबकर ने शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कोलंबकर को शपथ दिलाई। कोलंबकर विधानसभा के विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे एवं नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। सूत्रों का कहना है कि कालिदास ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। कोलंबकर ने इस मुलाकात में कहा कि वह नौ बार विधायक बन चुके हैं, इसलिए उन्हें मंत्री पद नहीं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष बना दिया जाए। फडणवीस ने कोलंबकर की मांग पर उन्हें भरोसा दिया है कि महायुति के साथी दलों के साथ बातचीत कर वह इस पर फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेने के बाद कोलंबकर ने सह्याद्री अतिथि गृह में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस के सामने मांग रखी कि वह 9 बार लगातार विधायक का चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बना चुके हैं और पार्टी ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी बनाया है। ऐसे में मेरी इच्छा है कि मैं अगले 5 साल सदन की सेवा करूं, जिसके लिए मुझे विधानसभा अध्यक्ष बना दिया जाए। हालांकि कोलंबकर की मांग पर फडणवीस ने विचार करने की बात कही है।
नार्वेकर भी हैं अध्यक्ष पद की दौड़ में
इधर खबर है कि राहुल नार्वेकर पिछली सरकार में ढाई साल विधानसभा अध्यक्ष रहे थे। हालांकि नार्वेकर मंत्री बनने की लाइन में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि नार्वेकर ने अपने पास दो विकल्प रखे हैं। अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता है तो फिर वह दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री फडणवीस से पिछले कई दिनों से संपर्क में हैं।
Created On :   6 Dec 2024 9:04 PM IST