शेयर ब्रोकर के घर बदमाशों का धावा, चाकू मारकर एक करोड़ के जेवरात लूटे

शेयर ब्रोकर के घर बदमाशों का धावा, चाकू मारकर एक करोड़ के जेवरात लूटे
लुटेरों के हमले में पति-पत्नी, पुत्र घायल, पति की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,कटनी।

कोतवाली थाने के आधारकाप क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों में शेयर ब्रोकर व डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा (46) एवं उसकी पत्नी, पुत्र पर चाकू से हमला कर करीब जेवरात एवं नकदी लूट लिए। इस वारदात में करीब एक करोड़ रुपये के जेवरातों की लूट की चर्चाएं हैं। बदमाशों के हमले में घायल मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। लूट की इस बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुलिस की नाकामी को उजागर किया है। जानकारी के अनुसार बदमाश रात करीब 2 से 3 बजे के बीच आधारकाप हेमा पब्लिक स्कूल के पास निवासी मनीष शर्मा के घर में घुसे। बदमाशों की आहट पाकर मनीष जाग चुके थे, बदमाशों ने उन पर चाकू से दनादन वार किए। लुटेरों ने पत्नी पूनम व 13 वर्षीय पुत्र पर भी चाकुओं से हमला कर दिया और आलमारी के रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी निकालकर फरार हो गए। मनीष उनकी पत्नी और पुत्र को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है।

वारदात की सूचना मिलने के बाद सीएसपी विजय प्रताप सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, एसआई उदयभान मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार आधारकाप हेमा पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले मनीष शर्मा (46) के घर पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच चार से पांच अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। बदमाशों ने मनीष, उनकी पत्नी पूनम और उनके 13 वर्षीय बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। टीआई ने बताया कि जानलेवा हमले के अलावा बदमाशों ने घर पर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया है। सोने-चांदी के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। घर का सामान बिखरा हुआ है। वहीं कुछ अलमारी के लॉक टूटे हुए हैं। लूटे गए आभूषण की कीमत की जानकारी मनीष व उनकी पत्नी के बयान के बाद ही पता चल सकेगी।

Created On :   4 July 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story