आईटीआई भवन निर्माण में श्रमिकों को कम दी जा रही थी मजदूरी

आईटीआई भवन निर्माण में श्रमिकों को कम दी जा रही थी मजदूरी
जांच में शिकायत की पुष्टि, दिलाई पूरी मजदूरी

डिजिटल डेस्क,कटनी।

विजयराघवगढ़ आईटीआई परिसर में हो रहे शासकीय भवन निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम का भुगतान किए जाने की शिकायत संज्ञान में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने श्रम पदाधिकारी को इसकी जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में श्रम पदाधिकारी द्वारा जांच कार्यवाही कर मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दिलाई गई। श्रम विभाग ने निर्माण एजेंसी डेटा टेक्नोसिस पर एक हजार रुपये का अर्थदंड भी अधिरोपित किया।

जारी किया गया नोटिस

कलेक्टर के निर्देश श्रम पदाधिकारी बी.के.मिश्रा द्वारा श्रम निरीक्षक रमाकांत लोधी से इस शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें उक्त भवन निर्माण कार्य में नियोजित सभी मजदूरों के बयान दर्ज कर नियोजक को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया। नियोजित मजदूरों को न्यूनतम वेतन दर से अंतर की राशि का भुगतान कर जवाब प्रस्तुत किया गया। जिसमें नियोजित सभी श्रमिकों को भविष्य में शासन द्वारा निर्धारित दर से ही मजदूरी का भुगतान किए जाने का लेख किया गया। कलेक्टर ने समस्त शासकीय निर्माण कार्यों में नियोजित मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दर से मजदूरी का भुगतान किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Created On :   6 May 2023 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story