dhule News: भीषण दुर्घटना में महिला का सिर धड़ से अलग ,22 अन्य यात्री घायल,3 गंभीर

भीषण दुर्घटना में महिला का सिर धड़ से अलग ,22 अन्य यात्री घायल,3 गंभीर
शिर्डी से इंदौर की ओर जा रही निजी बस पलटी

dhule News शिर्डी से इंदौर की ओर जानेवाली एक निजी ट्रेवल्स की बस शिरपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी होने से दुर्घटना घटी । इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए धुलिया जिला अस्पताल और शिरपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत महिला का सिर कट जाने से गर्दन धड से अलग हो गई थी और चेहरा कुचले जाने से बुरी तरह छिन्न-भिन्न हो गया है।

प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार तड़के करीब तीन बजे धुलिया और शिरपुर के बीच मुंबई -आग्रा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं-3 पर शिरपुर से पहले दभाशी गांव के पास मध्यप्रदेश राज्य की निजी ट्रैवल्स की यात्री बस पलट गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।इंदौर के हंस ट्रेवल्स की इस बस का नंबर एमपी 09 /पीए 0271 बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरडी से निकलकर रात करीब 2 बजे सोनगीर फाटे पर खाना खाने के लिए से रूकी थी। वहां से इंदौर के लिए 3 बजे उक्त बस रवाना हुई।तभी दभाशी गांव के पास अचानक ट्रेवल्स बस पलटी खा गई।

हादसे के बाद समीपस्थ नागरिक मदद के लिए मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को इलाज के लिए हाईवे एंबुलेंस से तत्काल शिरपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को इलाज के लिए धुलिया में भर्ती कराया गया है। शिरपुर स्थित शासकीय उपजिला अस्पताल के ड्यूटी पर मौजूद डॉ सूरज परालकर ने इस दैनिक भास्कर को बताया कि, कुछ यात्रियों का इलाज शिरपुर उपजिला अस्पताल में किया जा रहा है।

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया।उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने से और वह अकेली यात्रा कर रही थी, उसके साथ कोई परिजन नहीं था, इसलिए उसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। घायलों में से धुलिया रैफर किये गये 3 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।दुर्घटना होते ही बस के चालक एवं परिचालक और स्टाफ मौके से भाग निकले ऐसी जानकारी भी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है।मृतका एवं घायल हुए यात्रियों के नामों की प्रतीक्षा है।

Created On :   25 Feb 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story