- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शौम्बी शार्प ने बच्चों को दिया...
शौम्बी शार्प ने बच्चों को दिया मंत्र, हमेशा उत्सुक रहें और अपनी प्रतिभा और जुनून का पता लगाएं
- किशोरावस्था से जुड़े सभी मुद्दों को शामिल किया जाता है
- स्कूल शिक्षा विभाग व यूएनएफ़पीएद्वारा वर्ष 2020 से संचालित की जा रही है
डिजिटल डेस्क,भोपाल। हमेशा उत्सुक रहें और अपनी प्रतिभा और जुनून का पता लगाएं। जो चीज़ आपको प्रेरित करती है उसका अनुसरण करें, भले ही आपको इसके लिए अपनी दिशा बदलनी पड़े। सफलता आपके पीछे-पीछे आएगी। गुरूवार को शौम्बी शार्प, संयुक्त राष्ट्र रेसिडेंट कॉर्डिनेटर इन इंडिया द्वारा यह बातें तब कही गई जब वह उमंग कार्यक्रम के अनुभव जानने के लिए सीएम राइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ी भोपाल में विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ चर्चा कर रहे थे। कार्यक्रम में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अपने अनेक अनुभव साझा किए व उनके जीवन में उमंग कार्यक्रम के कारण आए कई सकारात्मक परिवर्तन को भी सबके साथ साझा किया। कार्यक्रम में सुश्री राधिका कौल बत्रा, चीफ ऑफ़ स्टाफ, यूएनआरसी ऑफिस तथा मार्गरेट ग्वाडा, यूनिसेफ चीफ फील्ड ऑफिस, सुनील थॉमस जैकब, स्टेट हेड, यूएनएफ़पीए, मध्य प्रदेश व यूनिसेफ भोपाल से जामी भी सम्मिलित थे।
गौरतलब है कि उमंग जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यूएनएफ़पीए के सहयोग से वर्ष 2017 से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लगभग 9300 शासकीय स्कूलों में संचालित किया जा रहा है। ग्रेडेड पाठ्यक्रम के द्वारा प्रतिभागिता आधारित पद्दति से विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों द्वारा सत्र संचालित किए जाते हैं व किशोरावस्था से जुड़े सभी मुद्दों को शामिल किया जाता है। किशोर-किशोरियों को सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर परामर्श देने हेतु उमंग किशोर हेल्पलाइन, स्कूल शिक्षा विभाग व यूएनएफ़पीएद्वारा वर्ष 2020 से संचालित की जा रही है। प्रशिक्षित प्रमर्शदाताओं द्वारा निःशुल्क परामर्श टेलीकाउन्सलिंग के माध्यम से दिया जाता है। हेल्पलाइन के परामर्शदाताओं के साथ परामर्श देने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में महेश जैन, उप संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, डॉ उपेन्द्र धोटे, उप संचालक, स्वास्थ विभाग, अरुण विजयवर्गीय, एडीपीसी, भोपाल व अंजली अग्रवाल, निदेशक, बीजीएमएस भी उपस्थित थे। प्राचार्य के. डी. श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Created On :   9 Aug 2023 10:57 PM IST