भोपाल: NSS RNTU का साक्षरता कार्यक्रम स्कूल बैग, स्वेटर सहित बांटी पठन सामग्री; साक्षरता रैली का भी किया गया आयोजन

NSS RNTU का साक्षरता कार्यक्रम स्कूल बैग, स्वेटर सहित बांटी पठन सामग्री; साक्षरता रैली का भी किया गया आयोजन
  • स्कूल बैग और पठन सामग्री का वितरण
  • बाल साक्षरता के कार्यक्रम का आयोजन
  • साक्षरता रैली का आयोजन
  • बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने। दरअसल एन एस एस (NSS) के इन स्वयंसेवकों द्वारा अपने गोद ग्रामों में निरंतर बाल साक्षरता के कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाया जा रहा है ताकि वे अच्छे से पढ़कर आगे बढ़ सकें। इसी क्रम में तिलेंडी व बरबटपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए कुलपति डॉ रजनी कांत ने जब गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को बिना स्कूल बैग के देखा तो उन्होंने अपने पैसों से स्कूल के 25 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग उपहार स्वरूप दिए। साथ ही विश्विद्यालय की तरफ से 40 अन्य छात्र छात्राओं को कॉपी, पेन व अन्य पठन सामग्री भी प्रदान की गई। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने कहा कि आज जो पठन सामग्री आपको दी जा रही है उसे आप सब नए साल में ईश्वर का प्रसाद समझकर ग्रहण करें व अच्छे से पढ़ाई करके अपने गांव का नाम ज़रूर रोशन करें।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता व गब्बर सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। वहीं स्वयंसेवक अविनाश कुमार, शिवेंद्र राजपूत व अनिता अमरोते ने खेल खिलाकर बाल अधिकारों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती संगीता शर्मा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में मुख्य योगदान स्वयंसेवक आशीष राज, सुमित भल्ला, सोनू कुमार, निकिता गोहाटिया, सूर्यकांत इत्यादि का रहा।

Created On :   23 Jan 2024 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story