New Delhi News: राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सदन में केंद्र सरकार से पूछा सवाल

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सदन में केंद्र सरकार से पूछा सवाल
  • राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने कांग्रेस सांसद तन्खा के प्रश्न के लिखित उत्तर दिया
  • 2023-24 के दौरान पीएम10 की सांद्रता के संदर्भ में वायु गुणवत्ता में सुधार

New Delhi News : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सदन में केंद्र सरकार से पूछा है कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) द्वारा वर्ष 2024 तक पीएम 10 और पीएम 2.5 सांद्रता में 20 से 30 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में क्या प्रगति हुई है? केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने कांग्रेस सांसद तन्खा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए किए गए वार्षिक निष्पादन आलकन के अनुसार 130 में से 97 शहरों ने वर्ष 2017-18 के आधार स्तरों की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पीएम10 की सांद्रता के संदर्भ में वायु गुणवत्ता में सुधार दिखाया है।

55 शहरों ने वर्ष 2017-18 के स्तरों की तुलना में वर्ष 2023-24 के दौरान पीएम10 के स्तर में 20% और उससे अधिक की कमी हासिल की है। इसके अलावा,18 शहर वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान विविक्त कण की सांद्रता की दृष्टि से परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाये गये हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि टर्बो हैप्पी सीडर टीएचएस मशीन पहल के तहत वर्ष 2024 तक विभिन्न राज्यों को पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा दिल्ली में वर्तमान प्रदूषण स्तर को देखते हुए जीआरपी के तहत उठाये गये कदम भी काफी प्रभावी साबित हुए हैं।

Created On :   14 Dec 2024 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story