मध्य प्रदेश: हर तरफ से दुखी जनता शिवराज को कौनसा आशीर्वाद देगी?

मध्य प्रदेश: हर तरफ से दुखी जनता शिवराज को कौनसा आशीर्वाद देगी?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सज्जन वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़ा निशाना साधा, वर्मा ने भाजपा की झूठी जन् आशीर्वाद यात्रा को लेकर सवाल उठाए। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से प्रदेश का किसान परेशान है, युवा बेरोजगार है, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, दलितों पर अत्याचार हो रहे, महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहे, पूरे प्रदेश में कहीं जनता सुखी नहीं है। कौनसा जन आशीर्वाद इन्हें मिलेगा? गांव की जनता उनके मंत्रियों को भगा रही है, कोई आशीर्वाद नहीं देना चाहता। प्रदेश को चार लाख करोड़ के कर्ज में डूबा दिया क्या इस बात के लिए आशीर्वाद देगी जनता?

पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले सज्जन वर्मा, लिया आशीर्वाद

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुंचे यहां वर्मा ने गुरुजी का शॉल पहनाकर सम्मान किया तथा गुरुजी से आशीर्वाद लिया, इसके पश्चात श्री वर्मा ने सीहोर स्थित हेलीपैड से पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में आयोजित शिव महाशिवपुराण कथा के लिए प्रस्थान करते समय फूलमाला पहनाकर रवाना किया। पंडित प्रदीप मिश्रा जी छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जी द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजन में भक्ति की गंगा बहाएंगे!!

कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का ग्रेड पे 3200 होगा - सज्जन सिंह वर्मा

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा सीहोर में आंदोलन कर रहे पटवारीयों से मिलने पहुंचे तथा उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारीयों का ग्रेड पे 2800 से 3200 करने का ऐलान किया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 18 सालों से शिवराज चौहान जो प्रदेश के मुखिया है, मुख्यमंत्री है, हमारे पटवारी, कोटवार तथा चौकीदार भाइयों जो लाखों की संख्या में है, उन्हें झूठा आश्वासन देते रहे कि इनका मूल वेतन 2800 कर देंगे, लेकिन आज तक तनख्वाह नहीं बढ़ाई। एक लाख से ज्यादा लोग भोपाल के सड़कों पर थे, लेकिन बीजेपी का कोई भी नुमाइंदा उनसे मिलने तक नहीं गया। ये बेरहम सरकार है। पटवारी भाइयों, कोटवार भाइयों, चौकीदार भाइयों आप चिंता मत करना पूरी कांग्रेस आपके साथ है, हमारी सरकार आपके आशीर्वाद से आ रही है आपको हम 2800 से लेकर 3200 तक मूल वेतन करने का में कांग्रेस की तरफ से वादा करता हूं आपके मूल वेतन के साथ और भी कई सुविधाएँ आपको हम देंगे।

Created On :   5 Sept 2023 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story