- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हम मिलकर भूखमुक्त, सशक्त विश्व का...
हम मिलकर भूखमुक्त, सशक्त विश्व का निर्माण कर सकते हैं, बिल गेट्स के साथ शिवराज की बैठक

- शिवराज चौहान ने गेट्स फाउंडेशन के बिल गेट्स के साथ की बैठक
- हम मिलकर भूखमुक्त, सशक्त व समावेशी विश्व का निर्माण कर सकते हैं
New Delhi News. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साेमवार को गेट्स फाउंडेशन के बिल गेट्स के साथ बैठक की। इस दौरान कृषि एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने गेट्स फाउंडेशन के सहयोग व प्रतिबद्धता के लिए आभार जताते हुए कहा कि भारत व गेट्स फाउंडेशन के बीच साझेदारी को और गहरा करने की असीम संभावनाएं हैं, विशेषकर डिजिटल कृषि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोटेक्नोलॉजी एवं जलवायु अनुकूलित कृषि तकनीकों के क्षेत्र में।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा आजीविका मिशन महिला सशक्तिकरण का आंदोलन बन गया, जिसने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। वहीं, बिल गेट्स ने कहा कि भारत में हो रहा कृषि अनुसंधान श्रेष्ठ है जिससे बाकी दुनिया को भी फायदा हो सकता है। उन्होंने भारत में हो रहे कृषि अनुसंधान की सराहना करते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया को बहुत फायदा हो सकता है।
चौहान ने बिल गेट्स से कहा कि भारत, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत पर चलते हुए वैश्विक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। भारत 'सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयाः' और ‘परहित सरिस धरम नहीं भाई’ के विचार में विश्वास करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम गेट्स फाउंडेशन व अन्य वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर विश्व के तमाम देशों में, खासकर गरीब और पिछड़े क्षेत्रों की मदद करने के लिए नवाचार, तकनीक तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देकर भूखरहित, सशक्त और आत्मनिर्भर विश्व के निर्माण में योगदान देंगे।
Created On :   17 March 2025 8:59 PM IST