भोपाल: स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह “ब्लेसिंग डे"

स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह “ब्लेसिंग डे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह “ब्लेसिंग डे” का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों में स्कूल की प्राचार्य डॉ प्रकृति चतुर्वेदी, उप-प्राचार्य रोहित जैन एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जूनियर छात्र छात्राओं ने नृत्य, गीत एवं ड्रामा के साथ रोचक और मनोरंजक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन जीत लिया l

इसके बाद टाइटल्स प्रदान कर छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें सम्राट सिंह ने "मिस्टर स्कोप" का खिताब और हर्षिता ठाकुर ने "मिस स्कोप" का खिताब जीता। कक्षा 12वीं के छात्र- छात्राओं को उनके स्वभाव एवं प्रतिभा के आधार पर कुछ विशेष टाइटल्स भी प्रदान किए गए। इसमें मिस ऑलराउंडर - सलोनी चौहान, मिस डांसिंग स्टार - आंचल कुमारी, मिस रिसोर्सफुल - वैशाली नरवरिया, मिस क्रिएटिव - फलासा सेजकर, मिस नाइटिंगेल- माही मांझी, मि.पंक्चुअल- मयंक शर्मा /संजीव कुशवाहा, मिस बेस्ट एंकर- नेहा मालवीय, मिस डिबेटर- आस्था साहू, मिस एलिजेंट- रमासिंह, ओल्ड इस गोल्ड - राधिका सिंगरौली, बेस्ट स्कॉलर - दिव्यांशी सिंह, मि.प्रो एक्टिव- प्रवेश पाल, मिस्टर ऑल राउंड स्पोर्ट- कुणाल तमोलिया को दिया गया l

विद्यालय की प्राचार्या डॉ.प्रकृति चतुर्वेदी तथा उप- प्राचार्य रोहित जैन ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा सभी छात्र छात्राओं को आने वाले बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Created On :   7 March 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story