स्कोप फुटसल लीग का हुआ आगाज: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के फुटसल अरेना का हुआ भव्य शुभारंभ

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के फुटसल अरेना का हुआ भव्य शुभारंभ
  • भोपाल जिले की 17 चुनिंदा टीमों के मध्य खेला जा रहा आकर्षक मुकाबला
  • एसजीएसयू एफसी और स्मैश एफसी ने जीते अपने मुकाबले

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आज फुटसल अरेना का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कोप फुटसल लीग की शानदार शुरुआत भी हुई, जिसमें भोपाल जिले की 17 सर्वश्रेष्ठ फुटसल टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन का शुभारंभ आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश सिन्हा, आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और मुख्य वित्त लेखा अधिकारी श्री विनीत शुक्ला द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।

यह भी पढ़े -स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में फुटसल अरेना का होगा भव्य शुभारंभ

खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

शुभारंभ समारोह में स्वागत भाषण देते हुए डॉ. विजय सिंह ने कहा कि नर्मदापुरम रोड पर खुले इस अत्याधुनिक फुटसल अरेना के माध्यम से क्षेत्र के खेल प्रेमियों को एक बेहतरीन मंच उपलब्ध कराया गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और खेल भावना के साथ आगे बढ़ें।

वही डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने अपने संबोधन में कह कि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को निखारने और खेल में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

आज उद्घाटन मैच आरएनटीयू एफसी और एसजीएसयू एफसी के मध्य खेला गया। एसजीएसयू एफसी ने मैच 3-2 से जीत लिया। शूटिंग स्टार और गेम ओं एफसी के मध्य मुकाबला हुआ। यह मुकाबला ड्रा पर गया। वहीं तीसरा मैच टीटीएनएस एफसी और स्मैश एफसी के मध्य मुकाबला हुआ। स्मैश एफसी ने यह मुकाबला 2-0 से जीता।

टीमों का पूल विभाजन:

पूल A: गोरखा एफसी, रॉ एफसी, नवाब एफसी, मैदान एफसी।

पूल B: कसोल टाइगर एफसी, अंकुर एफसी, गॉडज़िला एफसी, पीस मेकर एफसी।

पूल C: टीटीएनएस जूनियर एफसी, स्मैश एफसी, आरएनटीयू एफसी, एसजीएसयू एफसी।

पूल D: सेंट्रल बे एफसी, एस्पीरियन एफसी, शूटिंग स्टार एफसी, गेम ऑन एफसी, एटॉमिक एफसी।

यह भी पढ़े -स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं आईसेक्ट द्वारा महिला दिवस पर विशेष आयोजन

फुटसल अरेना – खेल प्रतिभाओं के लिए एक नई पहचान

स्कोप फुटसल लीग में शहर की शीर्ष टीमें अपनी उत्कृष्टता साबित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   22 March 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story