- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भव्य शिव बारात व सांस्कृतिक...
यूथ फॉर माय भारत एवं डिजिटल साक्षरता: भव्य शिव बारात व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

- युवा बनें स्वस्थ व समृद्ध गांव के निर्माता- आर के पालीवाल, संस्थापक, गांधी ग्राम सेवा समिति, भोपाल
- शिविर में पधारे अनेक ख्यातिलब्ध विद्वान, शिविरार्थियों को दिया जीवन मंत्र, विभिन्न विषयों पर भी प्रदान की जानकारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व प्रभारी कुलपति डॉ संजीव कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी के निर्देशन में रेपिड एक्शन फोर्स के समीप ग्राम हिनोतिया में यूथ फॉर माय भारत एवं डिजिटल साक्षरता थीम पर आयोजन किया गया। जिसमें प्रभात फेरी, योगाभ्यास, परियोजना कार्य, रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, बौद्धिक सत्र, ग्राम संपर्क, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इत्यादि गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक दिन किया गया।
शिविर के बौद्धिक सत्रों में भोपाल के राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध विद्वानों का आगमन हुआ जिन्होंने राष्ट्र निर्माण, महिला सशक्तिकरण, युवा शक्ति एवं चरित्र निर्माण, समाजसेवा में युवाओं का योगदान, डिजिटल साक्षरता एवं सायबर फ्राड, बैंकिंग एवं बीमा जागरुकता जैसे विषयों पर संबोधित करते हुए शिविरार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। जिनमें गांधी ग्राम सेवा समिति के संयोजक व भूतपूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स आर के पालीवाल, वरिष्ठ अध्यात्म वेत्ता व प्रोफेसर डॉ सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी, ज्ञान तीर्थ सप्रे संग्रहालय के निदेशक अरविन्द श्रीधर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ आर एस नरवरिया व हिंदी के सुविख्यात गजलकार एवं प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डॉ उषा शर्मा, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर अमिताभ सक्सेना, दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भारत सरकार के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश बंसोड़े, पत्रकार एवं समाजसेवी अभिषेक अज्ञानी, सीआईडी इंस्पेक्टर राजन अहिरवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम में स्थित तालाब का गहरी करण कार्य किया गया। साथ ही डिजिटल साक्षरता एवं सर्वाइकल कैंसर पर नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, सहित मध्यप्रदेश के जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं। शिविर का संचालन एवं संयोजन छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता एवं छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह के द्वारा किया गया। शिविर को नेतृत्व प्रदान किया नेशनल केंपर जमशेद आलम व सोनिया मीना ने। शिविर के समापन समारोह में भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें भगवान् शिव, माता पार्वती सहित, भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, श्री हनुमान व भूत-प्रेतों ने नृत्य करते हुए बारात निकाली। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी आरती उतारकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। शिविर की सफलता में मुख्य भूमिका शिविर संगठक रिपांशु कुमार, उपसंगठक आदर्श कुमार, शिवेंद्र राजपूत, शिविर संगठिका - प्रतिभा मैथिल, रिपु दमन भदौरिया,अविनाश कुमार सिंह, सत्यम कुमार वर्मा, मोहम्मद आकिब,शुभम माइकल, अवनि रघुवंशी, केशव कुमार, गुलशन कुमार, ऋषिका रघुवंशी, पीति कुमारी, शीतल चौधरी, दानिश अशरफ ,ज्योति कुमारी ,कुंदन कुमार, विवेक भास्कर, सचिन कुमार,केशव राज मनीष कुमार, राखी कुलस्ते, शीतल कुशवाहा ,वैष्णवी चौहान, युवराज कुमार सिंह, शिवानी , कुणाल सिंह, चंदन कुमार, सलीम वीके , पायल साहू, मनीष कुमार,दीपू कुमार चौबे इत्यादि की रही।
Created On :   17 March 2025 6:10 PM IST