- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल: पार्थिव शिवलिंग निर्माण में...
भोपाल: पार्थिव शिवलिंग निर्माण में पधारी भोपाल शहर ही महापौर मालती राय और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्रावण मास के इस पावन महीने में पहला सावन सोमवार 10 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 में 100001 (एक लाख एक) पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अति पुण्य कार्य किया जा रहा है, यहाँ प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर 22 दिवसीय प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन मंशापूर्ण महादेव मंदिर धाम शिवा रॉयल पार्क फेज 2 के द्वार के पास सलैया भोपाल में कराया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर भोपाल शहर की महापौर श्री मति मालती राय आज बावड़ियां कलां रोड सलैया स्थित शिवा रॉयल पार्क फेस -2 के श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर में 1 लाख 1 पार्थिव शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अपना योगदान दिया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ आयोजन के तहत 27 जुलाई गुरुवार को 100000 के अधिक पार्थिव शिवलिंग निर्माण हो चूका है और साथ ही रुद्राभिषेक कार्यक्रम चल रहा है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक जारी रहता है, इसके बाद सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक मंशापूर्ण महादेव का रुद्राभिषेक होता है। यह आयोजन आचार्य जितेंद्र शास्त्री जी महाराज शर्मा और पंडित नितेश शर्मा के सानिध्य में चल रहा है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है की वो भी मंशापूर्ण महादेव मंदिर में आकर अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन पुण्य कार्य में भाग ले कर अपने जीवन का उद्धार करें।
Created On :   27 July 2023 7:58 PM IST