राहत: आज शाम 6 बजे के बाद यस बैंक के ग्राहक निकाल सकेंगे 50 हजार कैश, हटाए गए प्रतिबंध
- यस बैंक आज शाम 6 बजे से सारी बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा
- यस बैंक ने ट्वीट के जरिए अपनी सेवाओं को शुरू करने की जानकारी दी थी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। यस बैंक आज शाम (18 मार्च) 6 बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा। सोमवार को यस बैंक ने ट्वीट के जरिए अपनी सेवाओं को शुरू करने की जानकारी दी की। ट्वीट में यस बैंक ने कहा था, बुधवार से पूर्ण बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद ग्राहक गुरुवार (19 मार्च) से बैंक की 1,132 शाखाओं में से किसी पर भी जाकर लेन-देन कर सकते हैं।
Yes Bank to resume full banking services from 6 pm, today. Reserve Bank of India (RBI) had imposed moratorium on the bank capped withdrawals at Rs 50,000, on 5th March. pic.twitter.com/OBXIz3XXqp
— ANI (@ANI) March 18, 2020
यस बैंक ने कहा था कि, गुरुवार से ग्राहक बैंक की सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि आरबीआई ने 5 मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत जमाकर्ता 3 अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था।
We will resume full banking services from Wed, Mar 18, 2020, 18:00 hrs. Visit any of our 1,132 branches from Mar 19, 2020, post commencement of banking hrs to experience our suite of services. You will also be able to access all our digital services platforms@RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 16, 2020
संकट से उबारने के लिए निवेश
बता दें कि, यस बैंक को संकट से उबारने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। एक्सिस बैंक भी 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। HDFC ने 1,000 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक ने 500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। ICICI बैंक भी यस बैंक के 100 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
Created On :   16 March 2020 3:07 PM IST