PF खाताधारकों को सरकार की सौगात, अब मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज
- 2018-19 के लिए सदस्यों को अपनी जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
- ईपीएफओ के सदस्यों को दिवाली से पहले सरकार की ओर से सौगात मिली है
- श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को ये बात कही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को दिवाली से पहले सरकार की ओर से सौगात मिली है। 2018-19 के लिए सदस्यों को अपनी जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को ये बात कही।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस साल फरवरी में ही 8.65 फीसदी ब्याज को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था। लेकिन, कुछ कारणों के चलते वित्त मंत्रालय ने इसका रिव्यू करने के लिए कहा था। अब वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने ही इस मुद्दे को लेकर बैठक की थी।
फिलहाल, भविष्य निधि निकासी दावों के तहत ईपीएफओ 2018-19 के लिए 8.55 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान कर रही है। ईपीएफ जमा पर 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर वित्त वर्ष 2017-18 के लिए तय की गई थी। वित्त वर्ष 2016-17 में ईपीएफ पर ब्याज 8.65 प्रतिशत थी जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दरें 8.80 फीसदी थी।
श्रम मंत्रालय की ओर से नोटिफिशन जारी करने के बाद 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज की रकम क्रेडिट की जाएगी। पिछले महीने भी फिक्की के एक कार्यक्रम से इतर गंगवार ने कहा था कि EPF पर 2018-19 के लिए 8.65 ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय असहमत नहीं है। मुझे भरोसा है कि इसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
Created On :   17 Sept 2019 4:38 PM IST