बोझ : रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी, अब 144.50 रुपए महंगा मिलेगा सिलेंडर
- रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी
- सब्सिडी वाले सिलेंडर पर बढ़ी हुई कीमतों पर फर्क नहीं पड़ेगा
- सरकार ने फ्यूल पर मिलने वाली सब्सिडी को लगभग दोगुना कर दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की वैश्विक दरों में तेजी के कारण कीमतें बढ़ाई गई है। हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर बढ़ी हुई कीमतों पर फर्क नहीं पड़ेगा। सरकार ने फ्यूल पर मिलने वाली सब्सिडी को लगभग दोगुना कर दिया है जिसके चलते सब्सिडी वाले सिलेंडर पर कीमतों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों के नोटिफिकेशन के अनुसार 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई हैं। जनवरी 2014 से दरों में यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है जब कीमतें 220 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1,241 रुपये हो गई थीं। घरेलू एलपीजी उपयोगकर्ता, जो एक वर्ष में सब्सिडी वाली दरों पर 14.2-किलो के 12 सिलेंडर ले सकते हैं उन्हें अब ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। सरकारी सब्सिडी 153.86 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 291.48 रुपये कर दी गई है। जबकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए, सब्सिडी 174.86 रुपये से बढ़कर 312.48 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
बैंक खातों में सीधे सब्सिडी का भुगतान करने के बाद, ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 567.02 रुपये और PMUY लाभार्थियों को 546.02 रुपये का पड़ेगा। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलेंडर मिलेगा। इसी तरह मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यहां सिलेंडर की नई कीमत 829.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 147 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 881 रुपये पर बिक रहा है।
आम तौर पर, LPG दरों को हर महीने की 1 तारीख को संशोधित किया जाता है, लेकिन इस बार संशोधन होने में लगभग दो सप्ताह लग गए। इंडस्ट्री ऑफिशियल्स ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि सब्सिडी में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी के लिए मंजूरी की जरूरत थी। अन्य लोगों ने कहा कि LPG के दामों में बढ़ोतरी को स्थगित करने का निर्णय दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण हो सकता है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान हुआ।
Created On :   12 Feb 2020 4:08 PM IST