आम आदमी को एक और बड़ा झटका, एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा
By - Bhaskar Hindi |1 March 2021 12:59 AM GMT
आम आदमी को एक और बड़ा झटका, एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी को एक और बड़ा झटका है। पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए किए जाने के बाद अब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। सोमवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। महज तीन दिन पहले ही कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यानी बीते 4 दिनों में सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है। नई कीमतें 1 मार्च से लागू कर दी गई हैं।
खबर में खास:
- 25 फरवरी को, रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
- फरवरी के महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी।
- इससे पहले, 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में वृद्धि की गई थी।
- दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी की गई थी।
- 1 दिसंबर को इसकी दर 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये की गई।
- 15 दिसंबर को इसकी कीमत फिर से बढ़ाकर 694 रुपये कर दी गई।
- यानी एक महीने के भीतर कीमत 100 रुपये बढ़ा दी गई।
- हालांकि, जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं।
- जनवरी में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी (14.2 कीलो) की कीमत 694 रुपये थी।
- 4 फरवरी को इसकी दर फिर से बढ़ाकर 719 रुपये कर दी गई। यानी इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई।
- 10 दिनों के भीतर, रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई, इसे 769 रुपये तक ले जाया गया।
- दिसंबर से अब तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की बढ़त हो चुकी है।
- दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है।
Created On :   1 March 2021 5:39 AM GMT
Next Story