सुविधा: ICICI Bank ने लॉन्च किया OTP बेस्ड लॉग इन सिस्टम, मिलेंगे ये लाभ
- कस्टमर आईडी और पासवर्ड की सुविधा ऑप्शनल रहेगी
- नेट बैंकिंग का पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड पिन से मिलेगी सुविधा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बदलते दौर के साथ जरूरतों और सुविधाओं में इजाफा हुआ है, लेकि सुविधाएं कई बार दुविधा भी बन जाती है। इंटरनेट बैंकिंग के दौरान ऐसा कई बार होता है, जब आप पासवार्ड भूल जाते हैं और सुविधा का लाभ नहीं ले पाते। वहीं कई बार हैकर्स द्वारा पासवर्ड तोड़कर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। इसी को देखते हुए ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) ने नई ओटीपी बेस्ड लॉग इन सिस्टम को लॉन्च किया है।
इस सिस्टम से जहां नई सिक्योरिटी मिलेगी, वहीं आपको नेट बैंकिंग का पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। क्या है ओटीपी बेस्ड लॉग इन सिस्टम और कैसे करता है काम, आइए जानते हैं इसके बारे में...
मिलेगा ये विकल्प भी
बैंक के OTP बेस्ड लॉग इन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अब बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन के जरिए लॉग इन कर पाएंगे। यह प्रक्रिया आसान होने के साथ ही पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि कस्टमर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करने की सुविधा बंद नहीं होगी, यह ऑप्शनल रहेगी।
ऐसे लें "ओटीपी आधारित लॉग इन" का लाभ
- सबसे पहले बैंक की वेबसाइट www.icicibank.com पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर ""log in"" ऑप्शन पर क्लिक करना करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Get OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ओटीपी और अपने डेबिट कार्ड पिन को एंटर कर "Proceed" पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको नेट बैंकिंग लॉग इन हो जाएगा।
Created On :   18 Jan 2020 2:50 PM IST