Closing Bell: सेंसेक्स 52900 के पार बंद हुआ, निफ्टी पहली बार 15900 के पार पहुंचा
- निफ्टी 70.25 अंक ऊपर 15
- 924.20 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 254.80 अंक ऊपर 53
- 158.85 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (15 जुलाई, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनोंं ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.80 अंक यानी कि 0.48 फीसदी ऊपर 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.25 अंक यानी कि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Petrol-diesel Price: दो दिन की ठंडक के बाद आज फिर लगी कीमतों में आग
आज HCL टेक, LT, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, ग्रासिम, कोल इंडिया, इचर मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, ऑटो, फार्मा, और मीडिया लाल निशान पर बंद हुए। वहीं FMCG, IT, मेटल, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक औरफाइनेंस सर्विसेज के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 64.84 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 52,968.89 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 18.20 अंकों (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 15,872.15 के स्तर पर खुला था।
Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
जबकि बीते कारोबारी दिन (14 जुलाई, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुलने के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 134.32 अंक यानी कि 0.25 फीसदी ऊपर 52,904.05 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 41.60 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 15,853.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   15 July 2021 4:13 PM IST