Hyundai IPO: सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है हुंडई, जानें आपको कब मिलेगा निवेश का मौका?

सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है हुंडई, जानें आपको कब मिलेगा निवेश का मौका?
  • देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है हुंडई
  • हुंडई का आईपीओ दिवाली के आसपास आ सकता है
  • वर्तमान में देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई के भारत में कई सारे मॉडल पॉपुलर हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई क्रेटा एसयूवी को लॉन्च किया है। वहीं अब हुंडई एक बार फिर से सुर्खियों में है। लेकिन इसका कारण कोई नई कार नहीं, बल्कि भारतीय शेयर मार्केट में एंट्री है। खबर है कि, कंपनी भारत में अपना आईपीओ (Hyundai IPO) लाने वाली है।

बता दें कि, हुंडई ने भारतीय बाजार में करीब 30 साल पहले एंट्री की थी। इसके बाद अपनी एक से बढ़कर एक कार मॉडल पेश कर कई कंपनियों को टक्कर दी। जिसके बाद आज कार बिक्री के मामले में यह मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

कब आएगा आईपीओ?

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि, साउथ कोरियाई कंपनी की हुंडई मोटर्स की भारतीया शाखा आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। ये आईपीओ कंपनी द्वारा बदली गई रणनीति के तहत आएगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी का लक्ष्य घरेलू बाजारों से पैसा जुटाना है। हुंडई का आईपीओ दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, हुंडई मोटर्स इंडिया द्वारा लाया जाने वाला आईपीओ अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी का था, जो 21 हजार करोड़ रुपए का था।

कितनी है कंपनी की वैल्‍यू

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते बैंकर पिच में कंपनी वैल्यूएशन 3.3 बिलियन डॉलर से 5.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई है। आईपीओ पर नजर रखने वाले वित्‍तीय संस्‍थानों का मानना है कि, वर्तमान में ह्यूंडई की मार्केट वैल्‍यू करीब 22 से 28 अरब डॉलर (करीब 2.32 लाख करोड़ रुपए) आंकी जा रही है। यह वित्त वर्ष 2023 की कमाई से 48 गुना अधिक है। जबकि, हुंडई का साउथ कोरिया में मार्केट कैप 39 बिलियन डॉलर है।

भारतीय बाजार में हिस्सेदारी

भारतीय बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो साल 2023 में हुंडई का मार्केट शेयर 14.7% रहा है। वहीं कंपनी के सब ब्रांड किआ इंडिया की हिस्सेदारी लगभग 6.2% रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 59,781 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी को 4,623 करोड़ का मुनाफा हुआ था। जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मार्जिन 14.33 प्रतिशत था।

Created On :   5 Feb 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story