Fuel price update: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हो गए जारी, जानें आज के लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल के नए दाम हो गए जारी, जानें आज के लेटेस्ट रेट
नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है उप्र की राजधानी में पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर है बिहार की राजधानी में पेट्रोल 107.24 रुपए प्रति लीटर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में अपनी ओर से करीब 2 साल से भी अधिक समय से कोई बदलाव नहीं किया है। हालंकि, इन दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में खूब उतार- चढ़ाव देखा गया, जो देश में ईंधन के भाव गिरने और बढ़ने की वजह बताई जाती है। लेकिन, बीते 2 सालों में कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट आमजनों को कोई राहत नहीं दिला पाई।

सरकारी तेल कंपनियां हमेशा अपना घाटा पूरा करने की बात कहती रहीं। फिलहाल, लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि, चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट में कमी आ सकती है। फिलहाल, जानते हैं आज (13 फरवरी 2024, मंगलवार) के ताजा रेट...

इन शहरों में ईंधन के रेट ज्यों के त्यों

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रत लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है। जबकि, चैन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपए और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में ईंधन की कीमत

नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है। हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी में पेट्रोल 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है। जबकि उप्र की राजधानी में पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Created On :   13 Feb 2024 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story