लोकसभा चुनाव 2024: एक्शन मोड में पुलिस, एसएसटी टीम ने जब्त किए 18 लाख रुपए
- लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चैक पाइंट सतनूर पर एसएसटी जांच
- कार सवारों से 18 लाख 5 हजार 790 रुपए जब्त
- मनीष जैन , विनय जैन और सुमित जैन से जब्त किए रूपए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा मेंं लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान जिले और थानों की सीमा पर चैक पाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चैक पाइंट सतनूर में एसएसटी टीम ने कार सवारों से 18 लाख 5 हजार 790 रुपए जब्त किए है।
पुलिस ने बताया कि सतनूर चैक पाइंट पर सोमवार को एक कार को रोका गया था। जांच के दौरान वाहन सवार मनीष जैन से 5 लाख 5 हजार 790 रुपए, विनय जैन से 3 लाख रुपए, सुमित जैन से 10 लाख रुपए जब्त किए गए है।
तीनों मिर्ची के व्यापारी है जो खरीदी करने नागपुर जा रहे थे। तीनों जब्त रुपए के संबंध में स्पष्ट दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा पाए। कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई जितेन्द्र यादव, आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, सियालाल उईके, रोहित, संदीप समेत एसएसटी टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।