विनयभंग मामले में जिप का मुख्य लेखा अधिकारी गिरफ्तार
मामला दर्ज विनयभंग मामले में जिप का मुख्य लेखा अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिला परिषद में सोमवार की शाम उस समय खलबली मची, जिस समय कार्यालय के मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी को गड़चिरोली पुलिस ने विनयभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम कोल्हापुर जिले के हातकन्हार निवासी ओमकार आंबाेगकर (54) बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित कर्मचारी जिला परिषद कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत होकर वह अनुसूचित जाति समाज की है। गत 16 नवंबर से 19 नवंबर तक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य व लेखा अधिकारी ओमकार आंबोगकर ने कार्यालयीन कामकाज न होने के बाद भी पीड़िता को अपने कक्ष में बुलाया। जिसके बाद लगातार तीन दिनों तक उनके साथ विनयभंग किया। इस मामले की शिकायत सोमवार की शाम 6 बजे पीड़िता ने गड़चिरोली पुलिस में दर्ज करायी। शिकायत के मिलते ही पुलिस ने आरोपी आेमकार के खिलाफ धारा 354, 34, 345 (5) और एट्रासिटी कानून की धारा 31 (डब्ल्यू) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही हरकत में आकर सोमवार की शाम 7 बजे के दौरान गड़चिरोली के लैंडमार्क होटल के समीप आरोपी ओमकार आंबोगकर को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा कर रहे हैं।