जिप 79, पंचायत समिति के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में
उपचुनाव: जिप 79, पंचायत समिति के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन जिला परिषद के लिए 79 व पंचायत समिति के लिए 125 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 5 अक्टूबर को मतदान होगा। ओबीसी आरक्षण रद्द होने से जिला परिषद की 16 व पंचायत समिति की 31 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में 6,16,016 मतदाता हैं। इनमें महिला 2,96,721 व पुरुष मतदाता 3,19,292 हैं। कुल 1115 मतदान केंद्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 863 व शहर सीमा के पास 252 मतदान केंद्र पर मतदान होगा। नरखेड़ में 2 सर्कल के लिए 12, काटोल में 2 सर्कल के लिए 8, सावनेर में 2 सर्कल के लिए 5, पारसिवनी में 1 सर्कल के लिए 4, रामटेक में 1 सर्कल के लिए 9, मौदा में 1 सर्कल के लिए 7, कामठी में 2 सर्कल के लिए 9, नागपुर ग्रामीण में 1 सर्कल के लिए 3, हिंगना में 3 सर्कल के लिए 16 व कुही में 1 सर्कल के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।
हिंगना तहसील में जिप चुनाव में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए : जिला परिषद उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे 3 उम्मीदवारों ने और पंचायत समिति के 3 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। हिंगना तहसील में जिप के लिए 3 और पंस के लिए 4 सदस्यों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। 3 जिप सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं 4 पंचायत समिति सदस्यों के लिए भी 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 32 उम्मीदवार अपनी तकदीर आजमा रहे हैं।
मतदान कार्यक्रम : 5 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। बुधवार 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। विजेता उम्मीदवार का नाम 8 अक्टूबर को घोषित होगा।
ये होंगे चुनाव अधिकारी : उपजिलाधिकारी रवींद्र जोगी नरखेड़, उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंबरकर काटोल, उपजिलाधिकारी हेमा बढे कलमेश्वर, उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हैत्रे सावनेर, उपजिलाधिकारी सुजाता गंधे पारसिवनी, उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते रामटेक, उपविभागीय अधिकारी एस.आर मदनूरक मौदा, उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे कामठी, उपजिलाधिकारी जगदीश कातकर नागपुर ग्रामीण, उपविभागीय अधिकारी इंदिरा चौधरी हिंगना, उपजिलाधिकारी नितीन पाटील उमरेड, उपविभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडाईत, उपजिलाधिकारी शिवराज पडोले भिवापुर के चुनाव निर्णय अधिकारी रहेंगे। उपचुनाव के लिए मुख्य चुनाव निरीक्षक विनय मून काे नियुक्त किया गया है।
जिला परिषद उपचुनाव : महाविकास आघाड़ी को झटका, राकांपा उम्मीदवारों ने की बगावत जिला परिषद के उपचुनाव के मैदान में जा रही महाविकास आघाड़ी को आरंभ में ही झटका लग गया है। राकांपा के दो उम्मीदवार बगावत का झंडा लेकर चुनाव मैदान में डटे हैं। राकांपा के नेता सतीश शिंदे की पत्नी अंजलि शिंदे सावरगांव सर्कल से बागी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। उनका मुकाबला राकांपा उम्मीदवार देवका बोडखे से होगा। भाजपा उम्मीदवार पार्वता कालबांडे व शिवसेना उम्मीदवार ललिता खोडे भी चुनाव मैदान में हैं। शिंदे को मनाने के लिए सोमवार को कार्यकर्ता प्रयास करते रहे। सतीश िशंदे से राकांपा के कुछ नेताओं ने मुंबई से संपर्क साधा, लेकिन शिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया। रामटेक तहसील के बोथिया पालोरा जिप सर्कल में राकांपा के नकुल बरबटे ने बतौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है। यह सर्कल कांग्रेस के लिए छोड़ा गया था। राकांपा के जिलाध्यक्ष बाबा गूजर ने कहा है कि शिंदे व बरबटे को मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं।