नई संकल्पना के साथ उद्योगों का निर्माण करें युवा : कर्डिले

स्टार्टअप नई संकल्पना के साथ उद्योगों का निर्माण करें युवा : कर्डिले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-18 11:47 GMT
नई संकल्पना के साथ उद्योगों का निर्माण करें युवा : कर्डिले

डिजिटल डेस्क, वर्धा ।  युवाओं को नावीन्यपूर्ण संकल्पनाओं का उपयोग कर उपयोग कर उद्योग निर्माण कर व जिद से इस क्षेत्र में आगे बढ़कर उद्योजक बनना चाहिए। यह विचार जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने व्यक्त किया। कौशल विकास विभाग की ओर से यशवंत महाविद्यालय में आयोजित स्टार्टअप के दूसरे चरण के प्रेजेेंटेशन कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। इस समय जिलधिकारी सहित यशवंत ग्रामीण शिक्षण संस्था के अध्यक्ष समीर देशमुख, जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप घुले, यशवंत महा. के प्राचार्य डॉ. रवींद्र बेले, जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहा. आयुक्त नीता औघड, इंडियन टेक्नि.रिसर्च एंड डेवलपमेंट नागपुर के सदस्य सचिव केतन मोहितकर, एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष व उद्योजक प्रवीण हिवरे उपस्थित थे। परीक्षण समिति में परीक्षक के रूप में प्रा. प्रफुल खोब्रागडे, प्रा. अनुराग लोहारिया, शहजाद शेख, प्रा. कैलास जैतवार, प्राचार्य देवानंद गायधनी, डॉ. जीवन कतोरे, नाबार्ड के सुशांत पाटील उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में संपूर्ण प्रजेंटेशन होने के बाद परीक्षकों ने सहभागी हुए उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन करने वाले वाघोड़ा एफपीओ ग्रुप की ओर से प्रताप मंगरूलकर को प्रथम, अक्षय मोहकर को द्वितीय तथा खुशी देऊलकर को तृतीय पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समय पुरस्कार वितरण समारोह में उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले, उपजिलाधिकारी नितीन पाटील, विविध शासकीय आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित थे। सफलतार्थ कनिष्ठ कौशल विकास अधिकारी रूपसिंह ठाकुर, एमजीएम के फेलो रूपेश रामगडे, डीएसडी के धीरज मनवर, अण्णासाहब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के जिला समन्वयक सागर आंबेकर, यशवंत महाविद्यालय के डॉ. धोटे व कर्मचारियों ने सहयोग किया।
 

Tags:    

Similar News