कबड्डी में लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करें युवा : अहिर
पुरस्कार वितरण कबड्डी में लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करें युवा : अहिर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कबड्डी में अपना लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थियों को सफलता हासिल करनी चाहिए। यह विचार पूर्व सांसद व राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कबड्डी स्पर्धा के पुरस्कार वितरण अवसर पर व्यक्त किए। विद्यार्थी युवक क्रीड़ा मंडल भद्रावती व कमल स्पोर्टिंग क्लब चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में भद्रावतीके यशवंतराव शिंदे महाविद्यालय मैदान पर तीन दिवसीय युवक, युवतियों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अधि. मोरेश्वर टेमुर्डे, जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक रवींंद्र शिंदे, विजय राऊत, डॉ विवेक शिंदे, खुशाल बोंडे, अहेतेशाम अली, रघुवीर अहीर, करण देवतले, चंद्रकांत गुंडावार, डॉ प्रविण केशवाणी अशोक हजारे, विजय वानखेडे, सुनिल नामोजवार, अफजल, ज्ञानेश्वर डुकरे, दिलीप रामेडवार, प्रा. जयंत वानेखेडे, प्रा.धनराज आस्वले, प्रविण सातपूते, प्रशांत डाखरे, किशोर गोवारदिपे, राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मालवे, आकाश वानखेडे आदि उपस्थित थे। पुरुष अ समूह में 38, ब में 40 महिला अ में 8 और ब समूह में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष अ समूह में विद्यार्थी युवक क्रीड़ा मंडल भद्रावती विजेता और साईबाबा बहुउद्देशीय कीड़ा मंडल चंद्रपुर उपविजेता, महिला अ में विट्ठल व्यायाम शाला चंद्रपुर, जय हिंद नागरी क्रीड़ा मंडल क्रमश: विजेता और उपवजेता रही। पुरुष ब में विट्ठल व्यायाम शाला चंद्रपुर और टैगोर क्रीडा मंडल चंद्रपुर और महिलाओं के ब समूह में जय हिंद नागरी और सरस्वती विद्यालय सिंदेवाही क्रमश: विजता और उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियां को शिल्ड और नगद राशि देकर पुरसकृत किया। सफलतार्थ विद्यार्थी व क्रीडा मंडल के उपाध्यक्ष सचिन वावरदडपे, सचिव सचिन बोरकर, सदस्य विजय भानारकर, अजिज शेख, संदीप कल्लो, अनिल पढाल, राहुल राजुरकर, त्रिशूल पढाल, अमोल ठावरी, रणधीर चौधरी, अमोल रोडे, अजय काकडे, योगेश मोडक, आकाश राऊत आदि ने प्रयास किए।