बाघ के हमले में युवक की मृत्यु, युवती घायल
नागपुर बाघ के हमले में युवक की मृत्यु, युवती घायल
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के वडसा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 19 के उसेगांव जंगल परिसर में घात लगाए बैठे बाघ ने एक युवक व युवती पर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए देसाईगंज ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना मंगलवार को दोपहर 2 बजे के दौरान घटी। बाघ ने युवक पर हमला कर जंगल में ले जाने की जानकारी घायल युवती ने युवक के घर वालों को दी। वहीं घर वालों ने घटना की जानकारी वनविभाग को दी।
वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने जंगल परिसर में खोज अभियान चलाकर करीब 2 घंटे के बाद युवक का शव वनकर्मचारियों को मिला। मृतक युवक का नाम चोप/कोरेगांव निवासी अजीत सोमेश्वर नाकाडे (21)है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वडसा वनपरिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 91 में एक युवक व एक युवती जंगल परिसर में दाखिल हुए। वहीं सड़क से करीब 50-70 मीटर दूरी पर दोनों खड़े थे। इस बीच परिसर में घात लगाए बैठे बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए देसाईगंज ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्रथमिक उपचार कर गड़चिरोली जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। वहीं वनविभाग ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेज दिया। वनविभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 15 हजार रुपए व घायल युवती के उपचार के लिए 5 हजार रुपए वित्तीय मदद दी गई। मामले की अधिक जांच वडसा वन विभाग के वनाधिकारी कर रहे हैं।