ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवा किसान की करंट लगने से मृत्यु

तकनीकी सुधार के चक्कर में गंवाई जान ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवा किसान की करंट लगने से मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 13:21 GMT
ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवा किसान की करंट लगने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क,लाखांदुर (भंडारा) । कृषि मोटारपंप की बिजली आपूर्ति में तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर के ऊपर डिओ लगाते वक्त बिजली का जोरदार करंट लगने से युवा किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृत किसान का नाम लाखांदुर तहसील के ग्राम भागडी निवासी शरद यादवराव धोटे(32) बताया गया है। घटना शुक्रवार, 2 सितंबर को सुबह 8.15 बजे के दौरान ग्राम चिचोली के खेत परिसर में घटी। बताया जाता है कि टांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने की शिकायत विद्युत वितरण कंपनी को दी थी, मात्र िवभाग द्वारा इस ओर अनदेखी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान शरद यादव यह चिचोली खेत परिसर में सुबह में धान फसल को पानी देने के लिए गया था।   कृषि मोटरपंप में बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी आने से वह खुद ही ट्रांसफार्मर के ऊपर डिओ लगाने के लिए चढ़ा था। इस दौरान उसे बिजली का जोरदार करंट लगा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद खेत परिसर में काम कर रहे नागरिकों ने मृतक के परिवार व लाखांदुर थाने में इस घटना की जानकारी दी। नागरिकों ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर शव को नीचे उतारा गया। इस समय भागडी व चिचोली परिसर के नागरिकों की भीड़ जमा हुई थी। इस समय बिजली वितरण कंपनी के उपकार्यकारी अधिकारी दखणे, सहायक अभियंता हेमके व बिजली कर्मी उपस्थित थे। इस समय स्थानीय नागरिकों ने मृत युवक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। 
 

Tags:    

Similar News