युवा डाक्टर ने तालाब में छलांग लगाकर की आत्महत्या
सुसाइड युवा डाक्टर ने तालाब में छलांग लगाकर की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क लाखांदुर (भंडारा)। एमबीबीएस की पुणे के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में इंटर्नशिप कर रहे तहसील के पिंपलगांव कोहली निवासी युवा डाक्टर पिंपलगांव कोहली निवासी दुर्वास नाजुक नाकाडे (24) ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार को सामने आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्वास नाकाडे यह 2018 से पुणे के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर इंटर्नशिप कर रहा था। हाल ही में दिवाली के उपलक्ष्य पर दुर्वास 20 अक्टूबर को पिंपलगांव कोहली में अपने स्वयं के गांव आया था। होनहार व मिलनसार दुर्वास गुरूवार शाम को घर की रेंजर साइकिल लेकर व्यायाम करने के लिए धाबेटेकडी गांव की दिशा की ओर गया था। किंतु देर रात तक घर वापस नहीं आने से परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। किंतु मोबाइल बंद होने का ध्यान में आते ही परिवारवालों की चिंता बढ़ गई। इस दौरान रात के डेढ़ से दो बजे के दौरान बेटा लापता होने की शिकायत लाखांदुर पुलिस थाना में देकर फिर से उसे खोजना शुरू किया। शुक्रवार 28 अक्टूबर को सुबह गांव के बड़े तालाब किनारे साइकिल व अन्य सामग्री होने की जानकारी हेमंत लांजेवार ने गांव में आकर दी। जानकारी के आधार पर खोज करने पर डा. दुर्वास नाकाडे का शव तालाब के पानी पर तैरते हुए दिखाई दिया। घटना की जानकारी लाखांदुर पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कर परिवार के हवाले किया गया। डा. दुर्वास नाकाडे के घातक कदम से परिसर में शोक निर्माण हुआ है।