होम आइसोलेशन के मरीजों को योग शिक्षक करा रहे हैं योग कलेक्टर श्री चौधरी ने योग प्रशिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा!

होम आइसोलेशन के मरीजों को योग शिक्षक करा रहे हैं योग कलेक्टर श्री चौधरी ने योग प्रशिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-26 07:42 GMT

डिजिटल डेस्क | सीधी कोरोना संक्रमण से जंग जीतने में चिकित्सा सुविधाओं, जागरूकता कार्यक्रमों के साथ योग भी बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। योग क्रियाओं के जरिए कोरोना के मरीजो को काफी स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। योग से निरोग अभियान के तहत स्कूल शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्य हो रहा है। इस कार्यक्रम मे रोगियों को अनुलोम-विलोम, 10 मिनट के प्रोटोकाल अनुसार कुछ योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें न सिर्फ उनका तनाव दूर हो रहा है बल्कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रही है जो पूर्ण से लड़ाई में काफी मददगार साबित हो रही है। अब तक 5182 मरीजो मे से 3403 मरीजो से संपर्क कर 2922 होम आइसोलेशन मरीजों ने अभी तक प्राणायाम किया।

ऑडियो और वीडियो कॉल से कराई जा रही है क्रियाएं 10 मिनट की योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीवा चालन, कंधों का चालन, उदर का चालन, ताड़ासन, अर्ध चक्रासन, शसकासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम-विलोम, नाड़ी शोधन, ध्यान, शांतिमंत्र, और प्रार्थना योग और प्राणायाम कराया जा रहा है। रोगियों को ऑडियो और वीडियो कॉल के माध्यम से यह क्रियाएं कराई जा रही हैं। 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव एवं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का मार्गदर्शन जिले के योग वॉलिंटियर्स को प्राप्त हुआ इस कारण जिले में योग से निरोग कार्यक्रम और भी तेज गति से संचालित है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रशिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए सबसे मुश्किल होता है साहस और हौसला बनाए रखना, यह योग से निरोग कार्यक्रम के तहत होम आइसोलेट मरीजों को होम आइसोलेशन के दौरान प्रशिक्षक सकारात्मक रहने का संदेश तथा समझाइश दे रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। कलेक्टर द्वारा सभी प्रशिक्षको के कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनए दी गयी। कार्यक्रम मे श्रेयस गोखले डिप्टी कलेक्टर, जिला आयुष अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News