2 फीट जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या
विवाद हल करने गया था ले ली जान 2 फीट जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पुश्तैनी 2 फीट की जमीन के विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक अपने पिता और चचेरे भाई के बीच हो रहे विवाद को हल करने गया था लेकिन उसकी जान चली गई। हमले में चाचा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। यह घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे के दौरान पांढरकवड़ा मार्ग पर स्थित मोक्षधाम के सामने टायर रिमोल्डिंग दुकान के पास घटी। मृतक का नाम शारदा चौक निवासी राहुल नरेंद्र पाली (24) बताया जाता है। इस हमले में मृतक राहुल के पिता नरेंद्र जगन्नाथ पाली (55) गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि शारदा चौक निवासी आरोपी भतीजा सूरज जगदीश पाली (30) मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नरेंद्र और जगदीश पाली दोनों भाई की पांढरकवड़ा मार्ग पर पुश्तैनी जमीन है। यहां नरेंद्र की टायर रिमोल्डिंग की की दुकान है। नरेंद्र ने बीते कुछ दिन से अपना पुराना मकान तोड़कर दुकान के बगल में नया मकान बनाना शुरू किया था। इसी के साथ मंगलवार की दोपहर यहां बोरवेल खुदाई का काम चल रहा था। लेकिन नरेंद्र और उसके भाई जगदीश के बीच 2 फीट जगह को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान आरोपी सूरज जगदीश पाली मौके पर पहुंचा और अपने चाचा नरेंद्र से विवाद कर रहा था।
विवाद बढ़ने पर आरोपी सूरज ने नरेंद्र पर लोहे की रॉड से हमला किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। पिता पर हमला होता देख राहुल बीच-बचाव के लिए दौड़ा ताे आरोपी सूरज ने उस पर भी लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में राहुल और नरेंद्र दोनों पिता-पुत्र हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। पाली परिवार के सदस्यों में मारपीट को देखते हुए वहां काम कर रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। इसी के साथ घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ लग गई। लेकिन किसी ने घायलों की सहायता नहीं की। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को रास्ते से जा रहे वाहन में डालकर जिला सरकारी अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राहुल की मां रजनी नरेंद्र पाली (50) ने जमीन के विवाद के चलते उसके भतीजा सूरज द्वारा हमला करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सूरज की मां माधुरी जगदीश पाली भी विवाद भड़काने का प्रयास कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक मामले में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरू थी। शहर पुलिस आरोपी सूरज पाली की खोज कर रही थी।