अचानक आए तूफान से निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर, एक की मौत

अचानक आए तूफान से निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर, एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-01 08:30 GMT
अचानक आए तूफान से निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढन)। पिछली शाम जिले के कुछ क्षेत्रों में अचानक आये तूफान ने जमकर कोहराम मचाया। जियावन क्षेत्र के ग्राम हर्राबिर्ती में तो एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर शेटरिंग का कार्य कर रहे कई मजदूर तूफान के तेज झोंके से उड़कर नीचे जा गिरे। दूसरी मंजिल से गिरने पर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आयी हैं। मृतक का नाम संतोष कुमार पिता लल्ला प्रसाद 40 वर्ष निवासी हर्राबिर्ती है। बताया जाता है कि हवा के काफी तेज झोकों के साथ तूफान शाम करीब साढ़े से पांच बजे आया था। जिससे दूसरी मंजिल से गिरने के बाद संतोष के मुंह से खून निकलने लगा था और उसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। घायल मजदूर का नाम बाबा केवट पिता गुलाब प्रसाद बताया जाता है। जिसे लेकर 108 एम्बुलेंस देवसर चिकित्सालय गई और उसकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल वैढन रेफर कर दिया।
कुछ जगहों पर हुई काफी क्षति
जानकारी के अनुसार मोरवा, जयंत, नवानगर, विंध्यनगर, वैढन, बरगवां, देवसर, माड़ा, सरई समेत अन्य सभी क्षेत्रों में शाम के वक्त अलग-अलग समय में कुछ देर के अंतराल में तूफान आया था। जिसमें कई जगहों पर झोपडियां इसकी चपेट में आकर उखड़ गई है और कई जगह पर पेड़ों की डाल टूटकर बिजली लाइनों पर गिर पड़ी है। जिससे कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी प्रभावित होने की सूचना है।
पीपल के पेड़ में लगी आग
सरई के बरका क्षेत्र तूफान के बाद ही एक पीपल के पेड़ में आग लगने की भी सूचना रही। बताया जाता है कि आग पीपल के पेड़ के बिल्कुल ऊपर टॉप पर लगी थी, जिससे लोग हैरान थे कि एक दम ऊपर कैसे आग लग सकती है। हालांकि इससे वहां किसी जनहानि की तो सूचना नहीं रही, लेकिन लोग भयभीत जरूर हो गये थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा निगरी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जो कि आग बुझाने के प्रयास में काफी देर तक लगी रही, लेकिन वहां तक पहुंच पाना मुश्किल बना रहा।

 

Tags:    

Similar News