स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो में ठप्प पड़ूूूूूी नल जल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्य आधे अधूरे

बृजपुर स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो में ठप्प पड़ूूूूूी नल जल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्य आधे अधूरे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-12 10:59 GMT
स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो में ठप्प पड़ूूूूूी नल जल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्य आधे अधूरे


डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। जल जीवन मिशन अंतर्गत नल से जल योजना के तहत स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो की नल जल योजनायें क्षेत्राचंल में आधी अधूरी पडी हुई है। जिन स्कूलो एवं आगंनबाडी केन्द्रो में नल जल योजनाओं के तहत काम हुए है उनमें से अधिकांश स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो में विद्युत की फिटिंग नही की गई है। शुद्ध पेय जल योजना के तहत ठेकेदारो द्वारा जो कार्य करवाये गये है उसकी स्थिति स्कूलो एंव आंगनबाडी केन्द्रो को लेकर यह है कि बोरवेल में लगाई मोटर स्र्टाटर खराब हो गये है। पानी की सप्लाई के लिए लगाई पाइप एवं टोटियां कुछ दिनो के अंतराल में ही खराब हो गई है। नल जल योजना का काम करने वाले ठेकेदार लापता है।  और स्कूलो के शिक्षक तथा आंगनबाडी केन्द्रो की कार्यकर्ता शुुुुुद्ध पेय जल व्यवस्था को लेकर परेशान होकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो से शिकायत कर रहे है।  परंतु सुनवाई नही हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारो द्वारा योजन के अंतर्गत किये गये कार्याे को चालाकी के साथ संस्थाओ को सुपुर्द कर दिया गया है।  और इसके कुछ दिनो बाद ही योजना में लगाई गये मोटर पम्प टोटियां सप्लाई के लिए डाली गई पाईप लाईन और टंकियो के खराब होने की शिकायते नल जल योजनाओ में आने लगी जिससे यह स्थिति स्पष्ट हुई है कि स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रो में जो नल जल योजनाओ का कार्य हुआ है।  

 

उसकी गुणवत्ता सामग्री सही नही होने की वजह से खराब हो गई है। रखी गई टंकियां भी कई संस्थाओं में लीकेज हो रही है।  बृजपुर कस्बा स्थित माध्यमिक शाला तथा आंगनबाडी केन्द्र ०१ पेय जल बच्चो की व्यवस्था के लिए आंगनबाडी केन्द्र में लगे पुराने हेैण्ड पम्प का बोर में मोटर डालकर स्कूल तथा आगंनबाडी केन्द्र के लिए पाईप लाईन लगाकर स्कूल तथा आंगनबाडी केन्द्र में टंकी लगाई तथा टोटियां लगाई गई और टेस्टिग करने के बाद विद्यालय को  ठेकेदार द्वारा सुर्पुद कर दिया गया। जिसकी फिटिंग खराब है तथा टंकी फूटी पडी है तथा नल जल योजना बंद पडी हुई है। ग्राम पंचायत बडगडी के प्राथमिक शाला हाटूपुर में पेय जल  योजना के तहत मोटर पम्प पाईप लाईन फिटिंग और टंकी का कार्य किया गया है किन्तु बिजली का कनेक्शन नही होने से योजना  बंद पडी हुई है। माध्यमिक शाला सिरस्वाहा तथा आंगनबाडी केन्द्र के लिए बनाई गई नल जल योजना की मोटर कई बार खराब हो चुकी है और वर्तमान समय में बंद पडी हुई है और हैण्ड पम्प से विद्यालय आंगनबाडी केन्द्र के छत्रो को पानी के लिए निर्भर रहना  पडा रहा है। ग्राम पंचायत अहिरगवां की माध्यमिक शाला कैम्प नल जल योजना का स्र्टाटर जल जाने के बाद लंबे समय से मोटर बंद पडी हुई है तथा बच्चो को पानी के लिए परेशान होना पडा है। ग्राम पंचायत गडकुलिया प्राथमिक शाला में नल जल योजना फिटिंग उखडी पडी हुई है तथा विद्युत कनेक्शन नही हुआ है। जिससे योजना बंद पडी हुई है यहं भी बच्चो को शुद्ध पेय जल नही मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत रमखिरिया की प्राथमिक शाला की नल जल योजना की मोटर खराब पडी हुई है तथा लाखो रूपये खर्च होने के बाद स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रो के बच्चे पानी के लिए परेशान हो रहे है। क्षेत्राचंल मेंं स्कूलो तथा आगंनबाडी केन्द्रो में नल जल योजनाओं की स्थिति अधिकांश स्थानो पर ही इसी तरह की बताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News