अमरावती जिले की छह में से चार ग्रापं पर महिला राज
एक सरपंच निर्विरोध निर्वाचित अमरावती जिले की छह में से चार ग्रापं पर महिला राज
डिजिटल डेस्क, अमरावती । /तिवसा/धारणी अमरावती जिले की चांदुर रेलवे, तिवसा, अमरावती और धारणी तहसील की 6 ग्रामपंचायतों के सरपंच और सदस्यों के हुए चुनाव में चार ग्रामपंचायतों पर महिला सरपंच निर्वाचित हुईं। जबकि एक सरपंच का चुनाव निर्विराेध हुआ। रविवार को हुए इन ग्रामपंचायतों के चुनाव की मतगणना सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दो ही घंटे में सभी चुनाव के नतीजे सामने आए। जिसके तहत तिवसा तहसील की कवाड गव्हाण, उंबरखेड़ और घोटा तीन ग्रामपंचायतों में से कवाड गव्हाण ग्रामपंचायत में श्रीराम पैनल की जीत हुई। यहां सरपंच पद पर मोहिनी दिलीप चौधरी 283 वोट लेकर विजयी रही। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मनीषा चौधरी 114 वोटों पर समाधान मानना पड़ा। वहीं सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रभाग 1 से जया चौधरी, प्रिया चौधरी व नंदु महल्ले निर्वाचित हुए।
प्रभाग 2 से अंजलि चौधरी, प्रभाग 3 से प्रिती वसू और त्रिशुल सोमवंशी निर्वाचित हुए। जबकि मीना मेंढे यह निर्वाचित घोषित हुई। तिवसा खरीदी-बिक्री संघ के संचालक राजेश चौधरी तथा दामोदर गायकवाड व नंदू महल्ले के नेतृत्व में इस पैनल ने जीत हासिल की। घोटा ग्रामपंचायत पर समता पैनल का परचम लहराया। इस पैनल की सरपंच पद पर रुपाली राऊत निर्वाचित हुई। उन्हें 383 वोट मिले। उन्हीं के पैनल के निर्वाचित सदस्यों में अरविंद सोनोने, मंगला अनंत इंगोले, गीता अनिल चव्हाण, उज्ज्वला दीपक चवके विजयी हुए। जबकि प्रतिद्वंदी पैनल के राजेश्वर इंगोले, यशोदा राठोड व भारत शिरकरे ने जीत हासिल की। उंबरखेड़ ग्रामपंचायत का चुनाव प्रतिष्ठा का माना जा रहा था। कांग्रेस के युवा पदाधिकारी रितेश पांडव सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में थे। त्रिकोणी मुकाबले में यहां सरपंच पद पर नितीन बाबुराव कलंबे 178 वोट लेकर विजयी रहे। जबकि सोपान फाले को 159 और रितेश पांडव को मात्र 145 वोटों पर समाधान मानना पड़ा। ग्रामपंचायत सदस्य पद पर लक्ष्मण बनसोड, अभिजीत अलसपुरे, अमिता पांडव, शुभांगी मुंदरे, कैलास कलंबे, कविता कलंबे निर्वाचित हुए। जबकि ज्ञानेश्वर फाले यह निर्विरोध निर्वाचित हुए। तहसील में आखतवाड़ा ग्रामपंचायत का चुनाव इससे पहले ही निर्विरोध हुआ है। यहां ओबीसी प्रवर्ग के लिए रहनेवाला सरपंच का पद व अन्य एक पद की सीटें रिक्त है। चुनाव के बाद विजयी उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं ने जल्लोश किया।