शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं ने दी थाने पर दस्तक
गड़चिरोली शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं ने दी थाने पर दस्तक
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली) । नगर पंचायत के तहत आने वाले गड़अहेरी प्रभाग में इन दिनों शराब की धड़ल्ले से बिक्री शुरू है। जिससे प्रभाग की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी है। प्रभाग में गठित शराब बंदी दल की महिलाओं ने कई बार शराब विक्रेताओं से शराब की बिक्री बंद करने की सूचना दी थी। बावजूद इसके शराब की बिक्री बंद नहीं होने से बुधवार को संतप्त महिलाओं ने यहां के पुलिस थाना पर दस्तक देकर रोष व्यक्त किया। इस समय महिलाओं ने संबंधित शराब विक्रेताओं की सूची भी थानेदार को सौंपी। अपने ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि, आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू है। बावजूद इसके इस कानून पर प्रभावि अमल नहीं हो पा रहा है। अहेरी नगर पंचायत के तहत आने वाले गड़अहेरी प्रभाग में पिछले कुछ दिनों से देसी, अंगरेजी, महुआ समेत गुडाम्बा शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रहीं है। अन्य प्रभागों के शराब हर आये दिन यहां पहुंचकर प्रभाग की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहें है। संबंधित शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
>