अवैध शराब दुकान को बंद करवाने गईं महिलाएं पुलिस हिरासत में
चंद्रपुर अवैध शराब दुकान को बंद करवाने गईं महिलाएं पुलिस हिरासत में
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । नियमों को दरकिनार कर स्थानांतरित किए गए नागपुर मार्ग के डा. राम भारत के अस्पताल समीप देसी शराब की दुकान के विरोध में आंदोलन करनेवाली महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिला प्रशासन व पुलिस ने आंदोलन दबाने के लिए यह कार्रवाई करने का आरोप आंदोलनकर्ताओं द्वारा लगाया गया। साथ ही आंदोलन मंडप भी उखाड़ फेंकने की बात कही।
जनविकास सेना महिला आघाडी की अध्यक्ष मनीषा बोबडे, युवा आघाडी के अक्षय येरगुडे तथा बेबी राठोड़,वैशाली मानकर, राखी सातपुते, निरगुना लोणारे, कैसलाबाई मानकर, प्रतिमा भोपारे, पुष्पा तोडासे, रिणल सातपुते , वच्छला पंढरे आदि को हिरासत में लिया गया। यहां बताया कि, नियमों काे दरकिनार कर दुकानों को वितरण करने का आरोप जनविकास सेना ने लगाकर सबूत भी दिए थे। ऐसे में प्रशासन का आंदोलन दबाने का प्रयास कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा आंदोलनकर्ताओ ने कहा। उधर जनविकास सेना के अध्यक्ष पप्पू देशमुख ने कहा कि, आर्थिक साठगांठ के कारण जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जनप्रतिनिधियों का भी आशीर्वाद मिल रहा है। जिले के बड़े अधिकारियों की ईडी से शिकायत करने की बात यहां जारी विज्ञप्ति में कही।