पिंक मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेने महिलाओं में लगी रही होड़

पिंक मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेने महिलाओं में लगी रही होड़

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-29 14:04 GMT
पिंक मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेने महिलाओं में लगी रही होड़

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकतंत्र को मजबूती देने मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। जबलपुर संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान में हर वर्ग और उम्र के मतदाताओं ने भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने नगर निगम जबलपुर द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई। महिला मतदाताओं की अधिकता वाले मतदान केंद्रों को पिंक बूथ का स्वरूप देने के साथ ही यहां महिलाओं के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जो आकर्षण के केंद्र बने।  मतदान केंद्रों की साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया गया।

सेल्फी पॉइंट में बारी-बारी से ली सेल्फी
नगर निगम द्वारा तैयार कराए गए पिंक बूथ की साजसज्जा ने जहां मतदाताओं को प्रभावित किया। यहां बनाये गए सेल्फी पॉइंट को लेकर महिलाओं और युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदान के बाद महिलाओं और युवतियों ने सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर जमकर सेल्फी ली। पिंक बूथों पर सेल्फी लेने ऐसी होड़ लगी कि महिला मतदाताओं ने बारी बारी से अपनी सेल्फी ली और मतदान के पलों को हमेशा के लिए यादगार बना लिया।

सुविधाओं से प्रभावित हुए मतदाता
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नगर निगम द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाई गई। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निगमायुक्त चंद्रमौलि शुक्ल के निर्देश पर हर मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मेदान केंद्रों में शुद्ध पेयजल और शीतल छाया की व्यवस्थाओं ने मतदाताओं को खासा प्रभावित किया और उन्होंने नगर निगम की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।

रंगोली ने कराया त्यौहार का जैसा अनुभव
मतदान केंद्रों में बनाई गई एक से बढ़कर एक आकर्षक और सुंदर रंगोली ने हर मतदाता का मन मोह लिया। पिंक बूथों के साथ ही अन्य केंद्रों में बनाई गई रंगोली को मतदाता काफी देर तक निहारते रहे।  कलात्मक और आकर्षक रंगोली ने मतदाताओं को त्यौहार का अनुभव कराया।

लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बना विदेशी प्रतिनिधिमंडल
देश में मनाए जा रहे लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बनने विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल जबलपुर पहुंचा। भारतीय लोकतंत्र और यहां की निर्वाचन प्रणाली के बारे में जानने में दिलचस्पी रखने वाले इस प्रतिनिधिमंडल ने अनेक मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और मतदान की प्रक्रिया को करीब से देखा। इस प्रतिनिधिमंडल में ब्राज़ील के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हेलसीमारा डिसूज़ा, जर्मनी के जर्मन इंस्टिट्यूट फ़ॉर इंटरनेशनल एंड सिक्योरिटी अफेयर्स के श्री एडमंड क्रिस्चियन वांगर, जापान के क्योटो यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एशियन एंड अफ्रीकन एरिया स्टडीज के प्रोफेसर कज़ुया नकामिज़ो, और रूस के गगारिन म्युनिसिपल कॉउंसिल सेवस्तोपोल के असिस्टेंट ऑफ द डेप्युटी ऑफ द स्टेट ड्यूमा ऑफ द रशियन फेडरेशन के मेंबर  एवजेनी मैंगुल शामिल थे। भारत प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया को समझने के लिए जबलपुर का चयन कर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सूचीबद्ध किया। इस मौके पर जिला पंचायत जबलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक उपेन्द्र यादव, अरूण सिंह, अजय चक्रवर्ती, आदि भी उनके साथ उपस्थित रहे। 
 

Tags:    

Similar News