शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हुईं आक्रामक

विरोध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हुईं आक्रामक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 08:40 GMT
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं हुईं आक्रामक

डिजिटल डेस्क, कोरची(गड़चिरोली)।  समूचे जिले में कोरची तहसील की पहचान आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त के रूप में है। यह तहसील छत्तीसगढ़ राज्य से सटी है। पिछले कुछ दिनों से तहसील समेत नगर पंचायत के विभिन्न प्रभागों में शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जिससे नगर की महिलाओं समेत युवतियों को कई तरह की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। लगातार की गयी मांग के बाद भी संबंधित विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं किये जाने से  नगराध्यक्षा हर्षलता भैसारे के नेतृत्व में पहुंचीं महिलाओं ने यहां के थानेदार को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि, नगर के प्रभाग क्रमांक 1, 6, 7, 8, 9 और 14 में कुछ दिनों से शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रहीं है। जिससे नगर की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी है। शराब विक्रेताओं के खिलाफ इसके पूर्व भी कई बार पुलिस थाना में शिकायतें दर्ज करायी गयी हंै। लेकिन अब तक संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी है। नगर में सक्रिय शराब विक्रेताओं द्वारा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से शराब लाकर यहां धड़ल्ले से इसकी बिक्री की जा रहीं है। कोरची से सटे अन्य गांवों के नागरिकों समेत स्थानीय नागरिक भी शराब विक्रेताओं से शराब की खरीदी कर रहे हैं। इससे महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शराब की बिक्री तत्काल बंद करने की मांग इस समय की गयी। 
 

Tags:    

Similar News