तालाब में महिला का फिसला पैर, डूबने से मौके पर हुई मौत

कटनी तालाब में महिला का फिसला पैर, डूबने से मौके पर हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-29 11:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क उमरियापान/कटनी।  उमरियापान थाना क्षेत्र के मुडिय़ा खुर्द निवासी महिला की तालाब में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।   पुलिस ने बताया कि मुडिय़ा खुर्द निवासी सुनीता बाई (55) पति रघुवीर रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह तालाब गई हुई थी। तालाब में उतरते समय उसका पैर फिसल गया और संभवत: वह गहरे पानी में चली गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब देर हो चुकी थी। काफी देर तक महिला जब घर नहीं लौटी और परिजनों ने पतासाजी शुरू की तब घटना का पता चला।

 

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। अकेले जाने की आशंका, नहीं रहे ग्रामीण पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि महिला रोजाना की तरह अकेले ही तालाब की तरफ चली गई थी। बिलौहा का यह तालाब गांव के अंतिम छोर में है। सुबह होने के कारण उस तालाब में या आसपास ग्रामीण भी मौजूद नहीं रहे जिसके चलते इस तरह का हादसा घटित हो गया। बताया जाता है कि इस निस्तारी तालाब में गांव के कई लोग पहुंचते हैं। ठंड होने की वजह से इस समय लोग सूर्य ऊगने के बाद ही तालाब की तरफ जाते हैं। जिससे लोगों की नजर नहीं पड़ी। जिस समय यह हादसा घटित हुआ उस समय ग्रामीण अपने घरेलू कामकाज में लगे हुए थे।

Tags:    

Similar News