दीवार गिरने से दबी महिला की मौत, इंदवार थाना के कोटरी गांव का मामला

दीवार गिरने से दबी महिला की मौत, इंदवार थाना के कोटरी गांव का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-01 12:32 GMT
दीवार गिरने से दबी महिला की मौत, इंदवार थाना के कोटरी गांव का मामला
हाईलाइट
  • इंदवार थाना के कोटरी गांव में दीवार गिरने से दबी महिला की मौत
  • पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना कर शव को सुरक्षित बाहर निकलाने में मदद की

डिजिटल डेस्क, उमरिया। इंदवार थाना के कोटरी गांव में शंभू पटेल के घर में दर्दनाक हादसा हो गया। गौशाला से लगी दीवार अचानक ढह गई। जैसी ही मवेशियों की आवाज सुनकर 48 वर्षीय मुन्नी बाई वहां पहुंची, उसी दौरान दीवार का एक हिस्सा उसके ऊपर ही आ गिरा। आनन-फानन में पड़ोस के लोग मदद के लिए पहुंचे। मलबा हटाने पर महिला का शव व तीन बकरियां दबी मिली। पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना कर शव को सुरक्षित बाहर निकलाने में मदद की। मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

थाना प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया शनिवार रात मृतिका मुन्नी बाई पति शंभू पटेल घर में सो रही थी। रात करीब 11 बजे अचानक मकान की एक दीवार गौशाला की तरफ ढह गई। हादसे में तीन बकरियां मलबे के नीचे गईं। तेज आवाज सुनकर मुन्नी बाई जैसे ही क्षतिग्रस्त दीवार के नजदीक पहुंची, तो भरभराकर दीवार व खपरैल छत नीचे आ गिरा। महिला सहित चार मवेशी नीचे दब गए।  मौका मुआयना किया गया तो एक जीवित बकरी दबी हुई थी। उसे निकालकर सुरक्षित किया गया। धीरे-धीरे कर खपरैल छत व दीवार का मलबा हटाया गया। जायजा लेने पर तीन बकरियां मृत मिली। साथ ही मुन्नी बाई की सिर व चेहरे में चोट के चलते मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को सुरक्षित निकालकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी थी।

दूसरे मकान में थे अन्य बच्चे-

बताया गया मृतिका के बच्चे दूसरे मकान में रहते थे। मवेशियों की देखभाल के लिए वह यहां रहती थी। मकान की हालत काफी जर्जर थी। खासकर बारिश के चलते खपरैल व मिट्टी की दीवारों में काफी सीपेज था। यही कारण है रहा कि दीवार व छत की लकड़ी कमजोर होने से यह हादसा हुआ और चार जान लगी गईं। घटना के बाद गांव में शोक का सन्नाटा फैला हुआ है। इंदवार की थाना प्रभारी सरिता ठाकुर ने कहा- रात करीब 11 बजे दीवार गिरने से तीन मवेशी सहित मुन्नी बाई पटेल की मौत हो गई। मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना मेें लिया गया है।

 

Tags:    

Similar News