नवजात शिशु बेच रहीं महिला को पकड़ा

यवतमाल नवजात शिशु बेच रहीं महिला को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-04 09:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, यवतमाल । जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने अनैतिक संबंधों से जन्मे नवजात शिशु की बिक्री करनेवाली महिला को पकड़ाकर महिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। समिति के आदेश से गुरुवार शाम नवजात शिशु को वर्धा के शिशुगृह के सुपूर्द किया हैं। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है। यह घटना यवतमाल तहसील के एक गांव में सामने आयी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय महिला यह अवैध संबंधों के चलते पति से अलग रहती है। इस बीच उसके तीसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध हुए। जिसके चलते वह गर्भवती हुई। इस बीच प्रसूति के लिए वह यवतमाल मेडिकल काॅलेज में भर्ती हुई थी। जहां बुधवार को उसने नवजात शिशु को जन्म दिया।

शिशु के जन्म के बाद उसे बेचने की बात नर्स को पता चली। जिससे नर्स ने इसकी जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी। पश्चात उन्होंने वरिष्ठों को इस बारे में अवगत कराया। जिससे एक टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची थी, मगर प्रसूता को शिशु के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इस दौरान प्रसूता एक अाॅटो में बैठकर दत्त चौक की ओर जाने की जानकारी मिली थी। जिससे टीम ने उसका पीछा करते हुए स्थानीय दत्त मंदिर परिसर में पहुंची, वहां एक महिला नवजात शिशु के साथ दिखाई दी। जहां िशशु को लेने के लिए कुछ लोग वहां पहुंचे थे। जांच करने पर पता चला कि यहां शिशु को दत्तक देने के नाम पर उसकी बिक्री हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस महिला काे पकड़कर महिला बालकल्याण समिति के सामने पेश किया गया। समिति के आदेश से गुरुवार की शाम बच्चे को वर्धा के शिशुगृह में सौप दिया गया।  

Tags:    

Similar News