राष्ट्रीय: भाजपा सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाती है धर्मेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
मैनपुरी, 17 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अपना दम दिखाएगी। पार्टी वहां ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है। हम लोग इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इसके साथ ही उन्होंने झांसी हादसे को सरकार की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामने आई रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि वहां के फायर फाइटिंग उपकरण पहले से ही एक्सपायर हो चुके थे। लेकिन, प्रशासन की ओर से इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसे लापरवाही के रूप में रेखांकित किया जा सकता है।
धर्मेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें नफरत फैलाने से फुर्सत नहीं है। अगर उन्हें फुर्सत मिलती तो वह शायद स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते। लेकिन, उन्होंने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। स्वास्थ्य मंत्री को दिन भर झूठ बोलने से फुर्सत नहीं है। वह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार में रहकर काम करना पड़ता है। जनता ने अगर आपको सत्ता की चाबी सौंपकर जिम्मेदारी दी है, तो उसे निभाना पड़ता है। लेकिन, ये लोग जिम्मेदारी निभाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। लेकिन, भाजपा सत्ता में रहकर लोगों के बीच में सिर्फ नफरत फैला रही है।"
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने इस हादसे में अपना नवजात बच्चा खोया है, उन पर क्या बीत रही होगी। हर परिवार का सपना होता है कि उनके जीवन में कोई नन्हा मेहमान आए। लेकिन, इस हादसे ने कई परिवारों को रुलाकर रख दिया।
सपा नेता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसने सत्ता में आने से पहले करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन, आज तक इस दिशा में कुछ भी करना जरूरी नहीं समझा। यह सरकार नौजवानों की परीक्षा एक बार में नहीं करा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|