नाबालिग की शादी की तैयारी, वक्त पर पहुंचे अधिकारी
नाबालिग की शादी की तैयारी, वक्त पर पहुंचे अधिकारी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नाबालिग की शादी तय होने के बाद रिश्तेदार भी आ गये थे और घर में विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी। शादी होने से पहले ही किसी ने सूचना दे दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई और परिजनों को समझाइश दी कि 18 वर्ष पूरे होने के बाद ही वे बेटी का विवाह करें। जिसके बाद सभी लोग मान गए और 5 माह बाद जब बेटी बालिग हो जाएगी उसके बाद ही शादी करने का फैसला लिया जाएगा।
यह था पूरा मामला
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि मझौली क्षेत्र के गुरजी गांव में नाबालिग लड़की की शादी की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहाँ शादी की तैयारी चल रही थी। गांव की बेटी अंजलि (बदला हुआ नाम) का विवाह मंगेला बहोरीबंद क्षेत्र में होना तय हुआ था। 17 मई को बारात आनी थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो गाँव वालों की भीड़ जुट गई। परियोजना अधिकारी राखी सैय्याम और सुपर वाइजर वंदना बाल्मीकि ने जब लड़की का आधार कार्ड और रिकॉर्ड देखा तो उसमें जन्म तारीख 2 अक्टूबर 2001 लिखी हुई थी। इस हिसाब से लड़की के 18 वर्ष पूरे होने में 5 माह बाकी थे। टीम ने समझाइश दी कि वे बेटी की शादी 18 वर्ष पूरे होने पर ही करें। काफी देर विवाद की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में परिजन मान गए।
सूचना मिली पर बालिग निकली लड़की
विभाग को इसी तरह सिहोरा क्षेत्र में भी एक नाबालिग लड़की के विवाह की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची और लड़की के दस्तावेज देखे गए तो वह रिकॉर्ड में बालिग निकली। टीम ने परिवार वालों को शादी की शुभकामनाएं दीं और वापस लौट आई। अधिकारियों का कहना है कि टीम पूरी तरह से सतर्क है और जहाँ से भी सूचना मिलती है तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्रवाई करती है।