बीमा वापसी के लिए शासन की ओर प्रयास करुंगी
सांसद भावना गवली बोलीं बीमा वापसी के लिए शासन की ओर प्रयास करुंगी
डिजिटल डेस्क, वाशिम। प्राकृतिक आपदा समयावधि में सहायता मिले, इस हेतु किसान फसल बीमा निकालते हैं । लेकिन बीमा कम्पनियां नुकसान समयावधि में किसानों से बाधा करती हुई दिखाई देती है । ऐसे में नुकसान प्रभावित किसानों को बीमा वापसी मिले, इस हेतु शासन की ओर प्रयास करने की जानकारी सांसद भावना गवली ने दी । इस सम्बंध में एक प्रेस विज्ञपति में उन्होंने बताया कि इसवर्ष अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ । इस समयावधि में नुकसान प्रभावित किसानों के साथ खड़े रहकर शासन ने भरपुर मदद की । वास्तव में राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन के निकष से अधिक अतिवृष्टि की सहायता दिए जाने से किसानों को दिलासा मिला । लेकिन फसल बीमा कम्पनी के गलत सर्वेक्षण और लचर नियोजन से किसानों को बीमा के रुप मंे भरी गई राशि से काफी कम राशि किसानों के खातों में जमा की गई । इसे लेकर अनेक किसानों की शिकायतें हमारे पास आई है । इस सम्बंध में फसल बीमा कम्पनी के राज्य व्यवस्थापक की शासनस्तर पर बैठक आयोजित कर किसानों की शिकायतों का निवारण किए जाने की जानकारी भी सांसद भावना गवली ने दी ।