ग्रीष्मकालीन धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय जल्द लेंगे

मंत्री भुजबल ने विधायक मुनगंटीवार को दिया आश्वासन ग्रीष्मकालीन धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय जल्द लेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 10:00 GMT
ग्रीष्मकालीन धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय जल्द लेंगे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। खरीफ मौसम में प्रकृति ने साथ नहीं दिया, जिससे धान उत्पादक किसानों का उत्पादन घटा और किसान कर्ज में डूब गए। उपलब्ध पानी का उपयोग कर  ग्रीष्मकाल के धान की फसल ली, जिससे इस मौसम में धान का उत्पादन रिकार्ड स्तर पर होने की संभावना है। यह धान बेचकर खरीफ मौसम में हुए नुकसान से उभर सकते हैं, ऐसी आशा किसानों काे है परंतु इस वर्ष मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा निश्चित किए गए धान खरीदी का लक्ष्य अत्यल्प है, जिससे धान उत्पादक किसानों का हित ध्यान में लेकर मार्केटिंग फेडरेशन के माध्यम से ग्रीष्मकालीन मौसम के धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग विधानमंडल लोकलेखा समिति प्रमुख तथा पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने सरकार से की है। इस संबंध में 30 मई को विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने अन्न  व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से दूरभाष पर चर्चा की। मंत्री भुजबल ने ग्रीष्मकालीन धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाने के संबंध में निर्णय घोषित करने का आश्वासन विधायक मुनगंटीवार को दिया, जिससे मुनगंटीवार ने धान उत्पादक किसानों से अपील की है कि, सरकारी निर्णय होने तक धान बिक्री के लिए लेकर न जाएं। 
 

Tags:    

Similar News