जंगली हाथियों ने मुरूमगांव वनक्षेत्र में डाला डेरा, नुकसान नहीं
किसानों की बढ़ी चिंता जंगली हाथियों ने मुरूमगांव वनक्षेत्र में डाला डेरा, नुकसान नहीं
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा.(गड़चिरोली)। ओडिशा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड पिछले 18 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न वनक्षेत्र में प्रवेश कर किसानों की धान सफल और मकानों को तहस-नहस करने के बाद जंगली हाथियों के झुंड ने मुरूमगांव वन क्षेत्र की ओर रुख किया है। इस बीच रात के दोरान हाथियों द्वारा किसी भी नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। वर्तमान हाथियों के झुंड मुरूमगांव-धोडरी जंगल परिसर में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। वनविभाग की टीम जंगली हाथियों पर लगातार अपनी नजरें लगाए हुए है। साथ ही गांव-गांव में पहुंचकर जनजागरण भी किया जा रहा है। बता दें कि, इसके पहले जंगली हाथियों के झुंड कुरखेड़ा तहसील के अनेक किसानों की फसल व घरों को तहस-नहस किया गया। शनिवार की रात किसी भी स्थान पर जंगली हाथियों ने नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया।