चिनेगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों ने डाला डेरा
गड़चिरोली चिनेगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों ने डाला डेरा
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा(गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले कुछ दिनों से कुरखेड़ा तहसील के पलसगढ़-चिनेगांव वन क्षेत्र में दालिख होकर उत्पात मचाया है। हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के चिनेगांव वन क्षेत्र में होकर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। यह बता दें कि, पिछले 14 दिनों से हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले के वनक्षेत्र में विचरण कर रहा है। जिसके कारण वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक्शन मोड पर कार्य कर रहे हंै। वर्तमान हाथियों के झुंड कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चिनेगांव वन क्षेत्र में होने की जानकारी है। इसके पहले हाथियों ने चिनेगांव-पलसगांव क्षेत्र में उत्पात मचाकर अनेक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसान रात में मशाल जलाकर खेत की रखवली कर रहे हैं। वहीं नुकसान से बचने किसान दिन-रात अपने धान फसलों की कुटाई कर रहे हंै। वहीं रबी सीजन में बुआई किए मक्का, मिर्च फसलों को जंगली हाथियों से नुकसान से बचाने किसान रात के समय मशाल जलाकर खेत की पहरेदारी कर रहे हैं।