जंगली हाथियों ने मकान काे ध्वस्त कर तुअर की फसलों को कर दिया तहस-नहस
किसान परेशान जंगली हाथियों ने मकान काे ध्वस्त कर तुअर की फसलों को कर दिया तहस-नहस
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली )। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने झुंड ने पिछले एक सप्ताह की कालावधि में कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र के तहत आने वाले गांव परिसर में जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथियों ने तहसील के चिनेगांव क्षेत्र में लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया। जंगली हाथियों ने चिनेगांव निवासी राजेश्वर उईके के मकान को ध्वस्त करते हुए उनके घर से सटे खेतों में पहुंचकर तुअर की फसल को तहस-नहस कर दिया है। एकसाथ 27 की संख्या में जंगली हाथियों के गांव के प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वनविभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह चिनेगांव पहुंचकर किसानों के नुकसान का पंचनामा किया। बता दें कि, मंगलवार अौर बुधवार की रात जंगली हाथियों ने किसी भी स्थान पर नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया। जिसके कारण चिनेगांव और पलसगांव के नागरिकों ने राहत महसूस की थी। लेकिन गुरुवार की रात को अचानक हाथियों के झुंड ने चिनेगांव परिसर में प्रवेश किया। किसान राजेश्वर उईके का मकान खेत परिसर से सटा हुआ है। हाथियों ने उनके घर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया। सौभाग्य से जनहानि नहीं हुई। हालांकि जंगली हाथियों के गांव प्रवेश की जानकारी मिलते ही सभी नागरिकों ने हाथियों को खदेड़ने का पूरजोर प्रयास किया। मात्र नागरिक अपने प्रयासा में नाकाम साबित रहें। जंगली हाथियों ने उईके के मकान को ध्वस्त करने के बाद इसी गांव निवासी देविदास जुमनाके के खेत में पहुंचकर पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया। वहीं उन्हीं के खेत में लगायी गयी तुअर की फसल को भी तहस-नहस कर दिया। इस घटना से चिनेगांव के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की सुबह वनविभाग की टीम ने गांव पहुंचकर नुकसान का पंचनामा शुरू कर दिया है। साथ ही नागरिकों से जंगल की ओर न जाने की अपील भी की है।