जंगली हाथियों ने उजाड़ दी सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल

किसान चिंता में जंगली हाथियों ने उजाड़ दी सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-13 09:43 GMT
जंगली हाथियों ने उजाड़ दी सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। लगातार हुई अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद होने से तहसील के किसान पहले ही चिंता में हैं, ऐसे में अब जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में पहुंच जाने से किसानों की फसलें एक बार फिर बर्बाद होने लगी हैं। वर्तमान में हाथियों का झुंड तहसील के  रामगढ़-दादापुर क्षेत्र के वारवी जंगल परिसर में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। पिछले दो दिनों से हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ धान की फसल पूरी तरह रौंद डाली है, जिससे किसानों पर एक बार फिर संकट मंडराते दिखायी दे रहा है। 

बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य के मानपुर वनक्षेत्र से एक माह पूर्व गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का एक झुंड शुरुआती दिनों में धानोरा तहसील में विचरण कर रहा था। हाथियों ने धानोरा तहसील के अनेक गांव परिसर में प्रवेश करते हुए मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ फसलों को नुकसान पहुंचाया था। बारिश के दिन शुरू होने से हाथियों का झुंड कई दिनों तक शांत रहा। लेकिन दो दिन पूर्व हाथियों की हरकत कुरखेड़ा तहसील के रामगढ़-दादापुर क्षेत्र में दिखायी दी है। वारवी जंगल परिसर में झुंड के सभी हाथियाें को एकसाथ देखा गया। बारिश थमते ही यह झुंड खेतों को अपना मार्ग बनाते हुए आगे बढ़ने लगा है, जिससे खेतों में लहलहा रही धान की फसल पूरी तरह बर्बाद होने लगी है। उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष भी इसी इलाके में हाथियों के झुंड ने प्रवेश किया था। उस समय भी हाथियों ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था। किसानों को अब तक गत वर्ष का नुकसान मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस वर्ष भी नुकसान की स्थिति बरकरार होकर किसानों ने अब युद्धस्तर पर वित्तीय मदद देने की मांग की है। वहीं लगातार दो दिनों से हाथियों का झुंड में क्षेत्र में होने से ग्रामीणों में दहशतपूर्ण फैली हुई है। नागरिकों ने वनविभाग से सुरक्षा देने की मांग की है।  
 

Tags:    

Similar News