पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया, पहुंचा जेल
मामला पारिवारिक अदालत में पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया, पहुंचा जेल
डिजिटल डेस्क,नागपुर। पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देना दवा विक्रेता को महंगा पड़ा, जब अजनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कामठी के पारिवारिक अदालत में उसे पेश किया गया।
बार-बार आदेश की अवहेलना कर रहा था
आरोपी दवा विक्रेता अनूप ढोबले (35), कुकड़े ले-आउट निवासी है। 24 अप्रैल 2019 को उसकी शादी कामठी निवासी सृष्टि (24) नामक युवती से हुई। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत सृष्टि ने की। शिकायत पर अनूप और उसकी मां रत्नमाला, पिता ज्ञानेश्वर और पूनम अभय मून के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।
मामला पारिवारिक अदालत में पहुंचने पर सृष्टि ने गुजारा भत्ते की मांग की। अदालत ने सृष्टि को कमरे का किराया, खाने-पीने और शिक्षा आदि का खर्च, प्रतिमाह 90 हजार रुपए देने का अनूप को आदेश दिया था। बावजूद अनूप ने आदेश का पालन नहीं किया। उसे कई बार मौका दिया गया। आखिरकार अदालत ने अनूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी िकया। सोमवार को अजनी पुलिस ने अनूप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।